शहर में भालू का विचरण

in #cg2 years ago

मनेंद्रगढ़ में शहर के भीतर भालुओं का झुंड विचरण करते नजर आयादेखिए विडियो

मनेंद्रगढ़ के शहर के वार्ड क्रमांक 16 टीवी टावर रोड सोसायटी के सामने भालुओं का झुंड विचरण कर रहे थे जिन्हें देखकर कुत्ते भौंक रहे थे कि इसी दौरान सोसायटी में रहने वाले एक व्यक्ति ने बाहर निकल कर कुत्ते की भौंकने की वजह जानी चाहिए तो देखा कि भालू विचरण कर रहे हैं जिसका वह भालू से बचते हुए अपने मोबाइल में वीडियो बना लिया जो वीडियो आज वयरल हो गया।

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक से ज्यादा भालू उक्त झुंड में हैं और निश्चिन्त होकर वह विचरण कर रहें हैं। शहर के भीतर विचरण कर रहे भालुओं द्धारा फिलहाल किसी को घायल किया गया है ऐसी कोई खबर तो सामने नहीं आई है लेकिन वह किसी को नुकसान भी पहुंचा सकते थे यह बात कही जा सकती है। भालुओं के शहर में विचरण को लेकर यह भी कहना गलत नहीं होगा कि वन विभाग अपना काम सही ढंग से नहीं कर रहा है और वह जंगली जानवरों को लेकर बिल्कुल भी गंभीर नहीं है। हाल फिलहाल में कई जंगली जानवरों द्वारा जहां जनहानि, जनक्षति की घटना को अंजाम दिया गया है वहीं कई जंगली जानवरों को भी क्षति पहुंचाई गई ऐसी भी खबरें सामने आईं थीं, अब वन विभाग क्या केवल मुआवजा वितरण या जंगली जानवरों के अंतिम संस्कार के लिए ही बनाया गया शासकीय विभाग है या अधिक से अधिक निर्माण कार्य करने तक ही उनका दायित्व सीमित है यह सवाल उठ रहा है। जंगली जानवरों के विचरण पर विभाग को नजर बनाए रखना है और उनकी गतिविधियों सहित उनके हमलों से जहां जनता को सुरक्षा प्रदान करना है वहीं उन्हें जंगली जानवरों की भी जान की सुरक्षा करना है लेकिन विभाग दोनों काम छोड़कर हर काम कर रहा है यह देखा जा रहा है।IMG_20220716_231016.jpgIMG_20220716_230957.jpg