मध्यप्रदेश की अवैध शराब परिवहन करते युवक गिरफ्तार

in #cg2 years ago

IMG_20220902_072534.jpg

पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल के निर्देश पर #निजात अभियान के तहत अवैध शराब पर कार्यवाही
जप्त मशरूका
1 अग्रेजी गोवा शराब दो पेटी, एवं एक झोला 27 लीटर ।

  1. एक स्कूटी होण्डा एक्टिवा क्रमांक सीजी 16 सीएन. 9724 जुमला कीमती - 56,050 / रूपये । .

नाम आरोपी - शिवशंकर जायसवाल पिता स्व० विश्वनाथ जायसवाल उम्र 55 वर्ष निवासी चनवारीडांड बैगापारा मनेन्द्रगढ थाना मनेन्द्रगढ़ जिला कोरिया (छ0ग0)

विवरण इस प्रकार है, कि पुलिस अधीक्षक कोरिया त्रिलोक बंसल द्वारा #निजात अभियान के तहत अवैध शराब एवं नशीली पदार्थों के विरूद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाही करने का निर्देश किया जा रहा है। उसी तारतम्य में दिनांक 31.08.2022 को थाना मनेन्द्रगढ में मुखबीर सूचना मिली कि एक व्यक्ति मध्यप्रेदश से चनवारीडांड होते हुये एक स्कूटी होण्डा एक्टिवा में अवैध शराब परिवहन कर बिक्री हेतु मनेन्द्रगढ़ की ओर आ रहा है, कि सूचना पर तत्काल उक्त सूचना से पुलिस अधीक्षक कोरिया श्री त्रिलोक बंसल को अवगत कराया गया एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित झा श्रीमान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मनेन्द्रगढ राकेश कुमार कुरें के निर्देशन में आरोपी की घेराबंदी करने थाना मनेन्द्रगढ पुलिस टीम कार्यवाही हेतु रवाना हुई। मुखबीर सूचना पर बताये गये स्थान पर चनवारीडांड अटल चौक के पास घेराबंदी का एक व्यक्ति स्कुटी के साथ पकड़ा जिसका नाम पूछने पर अपना नाम शिवशंकर जायसवाल बताया, जिसके कब्जे से स्कूटी में कार्टुन व झोला में रखे कुल 150 नग अग्रेजी गोवा शराब प्रत्येक में 180 एमएल कुल जुमला 27 लीटर किमती 16,050 रूपये एवं स्कूटी कीमत 40,000 / रूपये का मिला जिसे जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।
आरोपी का कृत्य धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत घटना घटित करना सबूत पाये जाने से दिनांक 31.08.2022 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।