इंस्पेक्टर आवास का ताला तोड़ ढाई लाख के जेवर पार

in #cg2 years ago

रेलवे कॉलोनी स्थित क्वार्टर का मामला

इंस्पेक्टर आवास का ताला तोड़ ढाई लाख के जेवर पारIMG_20220821_080653.jpg

पुलिस थाना मनेन्द्रगढ़ जिला कोरिया
मनेंद्रगढ़. रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट मनेन्द्रगढ़ में पदस्थ निरीक्षक सुनीता मिंज के आवास का ताला तोड़कर 2.50 लाख के जेवर पार कर दिया गया है।
आरपीएफ इंस्पेक्टर ने मनेंद्रगढ़ में थाना में अपराध पंजीबद्ध कराया है। जिसमें बताया कि 17 अगस्त शाम 5 बजे अपने घर आवास को ताला बंद कर ड्यूटी करने सुरक्षा बल पोस्ट मनेन्द्रगढ़ गई थी। ड्यूटी के बाद अपने क्वार्टर में 9.20 बजे कि क्रमांक 265/01 का ताला टूटा है। घर का सामान बिखरा पड़ा है। अंदर प्रवेश करने पीछे तरफ का दरवाजा भी खुला हुआ था। कमरे के अंदर आलमारी खुला और उसके अंदर रखे सामान बाहर जमीन एवं पलंग के ऊपर बिखरे थे । चेक करने पर आलमारी का लॉकर टूटा हुआ था। मेरे आवास का ताला तोड़कर शाम

5 से 9.20 बजे के बीच सोना, चांदी, हीरा के जेवर सहित जुमला 250000 रुपए पार कर दिया गया है। इतने सोने-चांदी व हीरे के जेवर चोरी हुए

•प्रार्थी आरपीएफ इंस्पेक्टर मिंज ने मनेंद्रगढ़ थाना में चोरी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कराया है। जिसमें बताया कि सोने-चांदी व हीरे के जेवर चोरी हुई है। उसमें सोने का कडा 20140 ग्राम, सोने की चैन, लाकेट 24 ग्राम सोने की अंगूठी 3 ग्राम जिसमें 2 का सोने का 5 ग्राम, 1 नग सोने की अंगूठी 3 ग्राम, 1 नग सोने की अंगूठी 3 ग्राम जिसमें मोती का नग 700 मिली, 1 नग चांदी की अंगूठी 3 ग्राम जिसमें नीलम का नग 5 ग्राम, 5 नग चांदी का सिक्का 500 ग्राम शामिल है। मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 380, 457 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।