मनेन्द्रगढ एवं भरतपुर विकासखण्ड को सूखाग्रस्त घोषित करने की किये मांग*

in #cg2 years ago

पूर्व संसदीय सचिव चम्पादेवी पावले ने कलेक्टर कोरिया को ज्ञापन सौंप मनेन्द्रगढ एवं भरतपुर विकासखण्ड को सूखाग्रस्त घोषित करने की किये मांगIMG-20220803-WA0575.jpg

(कलेक्टर कोरिया के माध्यम से प्रदेश सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया,कहा-जलाशयों का सही व्यवस्था एवं रखरखाव,मरम्मत न होने से जलाशयों की उपयोगिता घटी)

बैकुण्ठपुर: छग शासन के पूर्व संसदीय सचिव एवं मौजूदा भाजपा प्रदेश महामंत्री(महिला मोर्चा)चम्पादेवी पावले ने बुधवार 03जुलाई को कोरिया कलेक्ट्रेट मुख्यालय बैकुण्ठपुर में अपर कलेक्टर से मुलाकात कर मनेन्द्रगढ एवं भरतपुर विकासखण्ड को सूखाग्रस्त घोषित करने के लिए ज्ञापन सौंपा।
उन्होनें ने पत्र के माध्यम से प्रदेश सरकार को ध्यानाकर्षण कराते हुए कलेक्टर कोरिया के संज्ञान में लाये हैं कि वर्तमान स्थिति में उक्त दोनों विकासखण्ड में जलाशय तो निर्मित हैं,परंतु सही ढंग से व्यवस्था और मरम्मत न होने के कारण उसका लाभ किसानों को नही मिलता है।वहीं बारिश की अभाव में किसानों को भारी नुकसान सहना पड रहा है।अभी थहरा बीज,बीडा 15दिन पूर्व से तैयार खडा है तो कहीं कहीं पानी के अभाव में थहरा बीज नष्ट भी हो रहे हैं।वहीं पानी के अभाव में किसान रोपण कार्य भी नही शुरू कर पा रहे हैं।और जिन किसानों का रोपड कार्य पूर्ण हो चुका है,उनका खेत पानी के अभाव में सूख जाने के कारण फसल एवं पौधे मर रहे हैं।
पूर्व संसदीय सचिव एवं भाजपा प्रदेश महामंत्री(महिला मोर्चा)चम्पादेवी पावले ने अपर कलेक्टर से मुलाकात कर वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुये प्रदेश सरकार को इसकी जानकारी शीघ्र प्रदाय की बात कह उक्त दोनों विकासखण्ड में सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग किये हैं।SAVE_20220804_143059.jpg