शराब का व्यवसाय करने वाले चार आरोपी गिरफ्त में

in #cg2 years ago

निजात अभियान के तहत थाना बैकुंठपुर की कार्यवाही
अवैध महुआ शराब का व्यवसाय करने वाले चार आरोपी अलग-अलग प्रकरण मे गिरफ्तारFB_IMG_1660624634619.jpg
कुल 67.5 लीटर अवैध महुआ शराब जप्त
कुल जप्त सामग्री की कीमत लगभग 59200 रु
नाम आरोपी
(1)केवल सिंह पिता वीर सिंह निवासी वार्ड क्रमांक 9 मलमा दफाई कोरिया चिरमिरी
(२)संजय सिंह पिता बृजमोहन सिंह निवासी फटपानी ग्राम गद बदी
(3) शंकर दास पिता गंगा दास निवासी कोरिया कालरी
(4)सूरज पठारी पिता संतोष पठारी निवासी कोरिया कालरी

पुलिस अधीक्षक श्री त्रिलोक बंसल के निर्देशन में तथा उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती कविता ठाकुर के मार्गदर्शन में निजात अभियान के तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी तारतम्य में दिनांक 14.08. 2022 को जरिए मुखबीर द्वारा सूचना मिलने पर की आरोपी एक व्यक्ति हीरो डीलक्स मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 16 CL 1133 से एक बोरी में झिल्ली में भरा हुआ महुआ शराब फाटपानी जंगल से बिक्री करने हेतु परिवहन कर बैकुंठपुर की रास्ता से कोरिया कालरी चिरमिरी जा रहा है, की सूचना पर ग्राम गदबदी प्राथमिक पाठशाला के सामने घेराबंदी किया गया था, उसी दौरान दो व्यक्ति एक मोटरसाइकिल में आते दिखे जिसे रोकने पर मोटर साइकिल के पीछे बोरा पकड़कर बैठा व्यक्ति पुलिस को देख कर भाग गया और मोटर साइकिल चालक को मौके पर पकडकर पूछने पर अपना नाम केवल सिंह निवासी कोरिया कालरी का बताया जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास से 48 लीटर हाथ भट्टी का बना महुआ शराब कीमती 7200रु और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल कीमती 25000 एक आईटेल कंपनी का मोबाइल कीमती 4000कुल जुमला रकम ₹36200जप्त किया गया तथा 34 (२) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई फरार आरोपी का पता तलाश किया जा रहा है। इसी प्रकार दिनांक 14:8 :2022 को हीं जरिए मुखबिर द्वारा सूचना मिला की आरोपी संजय सिंह निवासी फाटपानी गदबदी के मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 16D3179 में एक काला रंग के पिट्ठू बैग के अंदर अवैध रूप से हाथ भट्टी का बना हुआ महुआ शराब रखा है बिक्री हेतु ले जा रहा है की सूचना पर ग्राम गदबदी अटल चौक के पास घेराबंदी कर आरोपी संजय सिंह को पकड़ा गया जिसके पास से 19 . 5 लीटर हाथ भट्टी का बना महुआ शराब जप्त किया गया किमती 3000रुपए और एक मोटरसाइकिल कीमत 20000 रु कुल जुमला रकम 23000रु जप्ती किया गया तथा धारा 34(2 ) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
तथा पूर्व मे आबकारी अधिनियम के तहत पंजीबद्ध थाना बैकुंठपुर के अपराध क्रमांक 110/ 2022 धारा 34(2 ) आबकारी एक्ट के फरार आरोपी शंकर दास पिता गंगा दास निवासी कोरिया कालरी सूरज पठारी पिता संतोष पठारी निवासी कोरिया कालरी जो बहुत दिनों से फरार थे उनको पता तलाश कर पकड़ कर प्रकरण में आज दिनांक 14.8. 2022 को गिरफ्तार किया गया उक्त चारो आरोपियों को न्यायिक रिमांड में जेल भेजा गया