पंचायत विभाग से इस्तीफे के बाद टीएस सिंहदेव का बयान

in #cg2 years ago

Screenshot_20220718-212936.jpg

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव ने पंचायत विभाग से इस्तीफा दे दिया है. इसके बाद से छत्तीसगढ़ में सियासी घमासान जारी है. इसी बीच एक विभाग से इस्तीफ़ा देने के बाद कैबिनेट मंत्री टीएस सिंहदेव ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान सिंहदेव ने 62 विधायकों की कार्रवाई की मांग पर कहा कि कल की बैठक में मैं नहीं था. उपस्थित होता तो मैं भी अपनी बात रखतासिंहदेव ने कहा कि मैंने उपस्थित नहीं होने की जानकारी फ़ोन कर राजेश तिवारी को दी थी. मैंने बताया था कि मैं अम्बिकापुर में हूं. आज राष्ट्रपति चुनाव का वोट डालते समय मेरी मुलाक़ात भूपेश बघेल जी से हुईटीएस सिंहदेव ने कहा कि पी एल पुनिया जी को भी मैंने पत्र लिखने के पहले और बाद फ़ोन लगाया था. मैंने अपनी मंशा पत्र के ज़रिए व्यक्त की थी. केंद्रीय पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री के दौरे के वक़्त भी मैंने कहा था कि पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग बेहतर काम नहीं कर रहा.सिंहदेव ने कहा कि उस विभाग के मंत्री के तौर पर मैं असरकारक काम नहीं कर पा रहा था. हाईकमान का फ़ैसला मंज़ूर होगाछत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र में मौजूदगी को लेकर सिंहदेव ने कहा कि 20 से 22 तारीख़ तक मैं दिल्ली में रहूंगा. 23 तारीख़ से मैं सत्र में लगातार रहूंगा, हालांकि जाने के पहले अपने विभाग की समीक्षा करने के बाद ही मैं जाऊंगा