ईमानदारी से कार्य करते हुए योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाए

in #ceo2 years ago

Ghugri 2.jpg

  • जनपद पंचायत घुघरी में सीईओ ने दिया नए जनप्रतिनिधियों को प्रशिक्षण

मंडला. विकासखंड घुघरी के जनपद पंचायत घुघरी के अंतर्गत आने वाली 47 ग्राम पंचायतों के नवनिर्वाचित सरपंचों, सचिवों का जनपद पंचायत घुघरी के सभाकक्ष में प्रथम एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिला कलेक्टर एवं मिशन लीडर स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण मंडला के निर्देशन पर ग्रामों को ओडीएफ प्लस मॉडल बनाए जाने की गतिविधियों को ग्राम पंचायत द्वारा सफल क्रियान्वयन के उद्देश्य नवनिर्वाचित सरपंचों व सचिवों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण का शुभारंभ मुख्य कार्यपालन अधिकारी रमेश कुमार मंडावी व पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। श्री मंडावी द्वारा सभी नवागत सरपंचों को प्रथम प्रशिक्षण में स्वागत किया गया। ग्राम पंचायत द्वारा क्रियान्वित किए जाने वाली अनेक योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। इसके साथ ही सभी शासकीय विभागों से तालमेल कर टीम भावना से कार्य करने की सलाह दी गई।

Ghugri 3.jpg

विकासखंड समन्वयक (एसबीएम) धनसिंह राहंगेडाले द्वारा स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत खुले में शौच मुक्त की निरंतरता ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन का पीपीटी प्रोजेक्ट के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा नवनिर्वाचित सरपंचों को इमानदारी के साथ कार्य करते हुए शासन के द्वारा विभिन्न योजनाओं को सही तरीके से लोगों तक पहुंचाने की समझाईश दी।

Sort:  

Aise samuh aur sarkari yojnaon ka labh NGO ke madhyam se छोटे-छोटे samuh ke madhyam se aam public tak pahunchana chahie

हमारी खबरों को लाइक करें कमेंट करें

aap to vote kare