केंद्र सरकार महंगाई पर संसद में चर्चा कराने को तैयारः पीयूष गोयल

in #central2 years ago

राज्यसभा के 19 विपक्षी सांसदों के निलंबन के बाद सरकार ने मंगलवार को कहा है कि वो महंगाई की समस्या पर बात करने को तैयार है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, बीजेपी नेता और केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि एक बार जब निर्मला सीतारमण ठीक होकर संसद आ जाती हैं, तब महंगाई के मसले पर सरकार बहस करने को तैयार है.

एएनआई के अनुसार उन्होंने कहा, ‘‘सरकार हर तरह की चर्चा के लिए तैयार है. सरकार सदन में महंगाई को लेकर भी चर्चा कराना चाहती है और बताना चाहती है कि कैसे बाकी देशों के मुकाबले भारत में महंगाई कम रही है.’’

गोयल ने यह भी कहा कि विपक्षी सांसदों के निलंबन का फैसला भारी मन से लिया गया है और ऐसा तब किया गया जब वे लोग राज्यसभा के सभापति की अपील को लगातार उपेक्षा कर रहे थे.

उनके अनुसार, ‘‘हम भी सदन में बताना चाहते हैं कि कैसे जीएसटी काउंसिल में आम आदमी पार्टी, कांग्रेस, कम्युनिस्ट पार्टी, डीएमके, टीआरएस ने मिलकर सर्वसम्मति से जो निर्णय लिए, उस पर भी सदन नहीं चलने दे रहे हैं.’’

उन्होंने आरोप लगाया है कि विपक्ष चर्चा से भाग रहा है क्योंकि वे अपनी जि़म्मेदारियों में विफल रही है.’’

हालांकि गोयल के दावे के जवाब मे निलंबित सांसद सुष्मिता देव ने कहा है कि यदि वित्त मंत्री बीमार हैं तो उनकी जगह इस मसले पर किसी और मंत्री या पीएम मोदी को इस पर जवाब देना चाहिए.

उन्होंने कहा, ‘‘देश में मंहगाई है और जिस तरह से जीएसटी लगाया गया है, उससे वो दुखी हैं. इस पर चर्चा कराने की जगह हमें निलंबित किया गया, क्योंकि हमने चर्चा की मांग की.’’

उन्होंने कहा कि वे आगे भी इस मसले पर संसद के भीतर और बाहर भी प्रदर्शन करती रहेंगी.
AmRc67RgYaWTxvDAy3kqV9SZbUwf9AmijTuGdK32MNjuu27nu6ChJ1UAngLV2izFoWaLTybMADnpnMJcajyZKmY27zt7sP7BmJfcf8Rrhn6prKV2KMJS5Ks7c3Y6TaEYHacngwxBEUY5DVxGgZxh8WQWhzPjJpC6.jpeg