केंद्रीय विद्यालय के प्रवेश में सांसद कोटे समेत 17 श्रेणियों पर रोक

in #central2 years ago

kendriya-vidyalaya-sangathan-delhi-region--jnu-delhi-cbse-schools-1bdc2.jpgपंकज मिश्रा सीतापुर केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) के द्वारा सांसदों सहित केंद्रीय विद्यालयों में दाखिले से जुड़े सभी 17 श्रेणियों के विशेष कोटे पर रोक लगा दी गई है। अभी अस्थाई रूप से ही यह रोक लगाई गई है। पर आगे के दौर में यह माना जा रहा है कि अब इसका बहाल हो पाना काफी मुश्किल हो जाएगा। इससे पहले शिक्षा मंत्री ने भी पिछले वर्ष केंद्रीय विद्यालयों में दाखिले के अपने कोटे को खत्म कर दिया था। जबकि पहले तक शिक्षा मंत्री अपने कोटे से हजारों छात्रों को केंद्रीय विद्यालय में दाखिला दिलवा दे सकते थे। यह दाखिला केंद्रीय विद्यालयों में निर्धारित सीटों के अतिरिक्त मुहैया कराया जाता था। केंद्रीय विद्यालय संगठन के मुताबिक सांसदों के केंद्रीय विद्यालय में दाखिले से जुड़े मसले को खत्म करने के मामले में अभी कोई अंतिम फैसला नहीं हो पाया है। सिर्फ इस पर एक रोक लगाई गई है। इसके साथ ही दूसरी श्रेणियों के विशेष कोटे की समीक्षा की जा रही है। इनमें कलेक्टर केंद्रीय विद्यालय कर्मियों और पहले बच्चे की बालिका होने आदि से जुड़ा कोटा शामिल है।
संगठन के मुताबिक समीक्षा के बाद इन्हें केंद्रीय विद्यालय संगठन से जुड़े बोर्ड आफ गवर्नेंस की बैठक में भी रखा जाएगा। जिसके अध्यक्ष शिक्षा मंत्री रहते हैं। इसमें किस कोटे को जारी रखना और किस को खत्म करना है इस पर अंतिम फैसला लिया जाएगा। वैसे देखा जाए तो केंद्रीय विद्यालयों में इस बार दाखिले की प्रक्रिया में देरी हो रही है। जिसकी वजह कोरोना काल भी रहा है। जबकि दूसरी तरफ केंद्र विद्यालय में दाखिले की सीमा को पहली कक्षा में 6 वर्ष किये जाने के फैसले को लेकर पैदा हुआ विवाद भी वजह रहा है। केंद्रीय विद्यालयों में दाखिले के विशेष कोटे को खत्म करने की मांग संसद में भी उठती रही थी। कई सांसदों के अनुसार कभी-कभी यह उनके हारने का कारण भी बनता रहा है। क्योंकि अभी उनके पास केवल 10 सीटों का ही कोटा है। लेकिन उनके पास दाखिले के लिए आवेदन बड़ी संख्या में आते रहते हैं जिनका काम नहीं हो पाता वे लोग अकारण ही नाराजगी जाहिर करते हैं। इन सब बातों को ध्यान में रखकर सभी 17 श्रेणियों पर केंद्रीय विद्यालय के प्रवेश कोटे पर प्रतिबंध लगा दिया गया है

Sort:  

https://wortheum.news/@kunalagrawal#
👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻
Sir/Ma'am please follow me and like my post.