CBSE ने 10वीं का भी परिणाम किया जारी, त्रिवेंद्रम रीजन रहा पहले स्थान पर…

in #cbse2 years ago

cbse_class_10_12_exam_result_2021_1624634673.jpg
सीबीएसई ने शुक्रवार को 12वीं के बाद 10वीं कक्षा का भी परिणाम जारी कर दिया. 10वीं की टर्म 2 परीक्षा में 10 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए थे. 10वीं का परिणाम 94.4 फीसदी रहा. छात्र आधिकारिक वेबसाइट www.cbse.gov.in, results.cbse.nic.in, www.cbseresults.nic.in में परीक्षा का परिणाम देख सकते हैं.
सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से अच्छा रहा है. लड़कियों का पास प्रतिशत 95.21 प्रतिशत है, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 93.80 प्रतिशत है. इस तरह से लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से 1.41 प्रतिशत बेहतर है.

सीबीएसई द्वारा रीजन वाइज जारी परिणाम में 99.68% के साथ त्रिवेंद्रम का सबसे बेहतर परिणाम रहा. इसके बाद बेंगलुरु 99.22%, चेन्नई 98.97%, अजमेर 98.14%, पटना 97.65%, पुणे 97.41%, भुवनेश्वर 96.46%, पंचकुला 96.33%, नोएडा 96.08%, चंडीगढ़ 95.38%, प्रयागराज 94.74%, देहरादून 93.43%, भोपाल 93.33%, दिल्ली पूर्व 86.96%, दिल्ली वेस्ट 85.94% और अंत में गुवाहाटी का 82.23% परिणाम रहा. सीबीएसई 10वीं परीक्षा में इस बार कुल 22731 स्कूल शामिल थे और कुल 7405 सेंटर बनाये गए थे.