CBSE ने जारी किया 12वीं का परिणाम

in #cbse2 years ago

Screenshot_20220722-124740.jpg

नई दिल्ली। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने लाखों छात्रों के इंतजार को खत्म करते हुए शुक्रवार को 12वीं के नतीजों का एलान कर दिया है. परीक्षा में शामिल छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स cbseresults.nic.in अथवा cbse.nic.in पर जाकर परिणाम देख सकते हैं. नतीजे देखने के लिए रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ के साथ स्कूल कोड की जरूरत होगीबता दें कि केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने चंद रोज पहले ही परिणाम जारी करने में कोई देरी नहीं होने की बात कही थी. टर्म 2 की बोर्ड परीक्षाएं 15 जून को खत्म हुई और इसके बाद चेकिंग का काम शुरू हो गया था. उन्होंने कहा था कि सीबीएसई रिजल्ट की चेकिंग में 45 दिन लगते हैं, आज तो 30 दिन ही हुए हैं. नतीजे ठीक समय पर जारी कर दिए जाएंगे।