देखें 3 साल बाद आरोपी चढ़ा CBCID के हत्थे,जिला सहकारी बैंक में 12 करोड़ रुपये का हुआ था गबन

in #cbcid2 years ago

Prabhatkhabar_2022-07_a9c70527-e929-422d-a5fe-83ad0137d840_jail.jpgउत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के जिला सहकारी बैंक की कासिमपुर शाखा में करीब 12 करोड़ रुपये के गबन में मामले में थाना जवां क्षेत्र की गोधा साेसायटी के पूर्व सचिव को कस्बा कासगंज की दुर्गा कालोनी स्थित उनके आवास से सीबीसीआईडी लखनऊ के द्वारा गिरफ्तार किया गया है। जिला सहकारी बैंक में हुए भ्रष्टाचार के मामले में यह चौथी गिरफ्तारी है। इसमें तत्कालीन शाखा प्रबंधक सहित चार लोगों को बर्खास्त किया जा चुका है। कॉपरेटिव बैंक की आंतरिक जांच में सात लोग दोषी पाए गए थे। इनमें गोधा समिति के पूर्व सचिव सुरेश चंद्र शर्मा, तत्कालीन शाखा प्रबंधक, एके नंदा (अनिल कुमार नंदा), कैशियर बृजेश कुमार अवस्थी व संजय कुमार मौर्य, गोधा सोसायटी के तत्कालीन सचिव गोकलेश शर्मा सहित सात लोग दोषी पाए गए। जवां थाने में गवन की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।इसके बाद बैंक के बोर्ड ने इस केस को सीबीसीआईडी लखनऊ को रैफर कर दिया। सीबीसीआईडी लखनऊ ने सुरेश चंद्र शर्मा, एके नंदा व संजय कुमार मौर्य को पहले ही गिरफ्तार कर लिया। सुरेश चंद्र शर्मा का जेल में बीमारी से निधन हो गया। सीबीसीआइडी के इंसपेक्टर शेखर सिंह ने गोधा सोसायटी के तत्कालीन सचिव गोकलेश शर्मा को गिरफ्तार किया है। यह तीन साल से फरार चल रहे थे। अन्य आरोपितों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।