मारुति ने ग्राहकों को दिया झटका, अपनी इस पॉपुलर कार को बंद किया; सेफ्टी में इसे 0 रेटिंग मिली थी

in #car2 years ago

Maruti EECO Discontinued: मारुति सुजुकी की तरफ से एक बुरी और अच्छी खबर आई है। बुरी खबर ये है कि कंपनी अपनी 7 सीटर मल्टी पर्पज व्हीकल ईको को बंद कर रही है। Rushlane की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मारुति ईको के मौजूदा वैरिएंट को बंद कर रही है। वहीं, कंपनी न्यू जनरेशन ईको दीवाली के आसपास लॉन्च करेगी। कंपनी ने ईको को पहली बार 2010 में लॉन्च किया था। कमर्शियल व्हीकल के तौर पर इस कारी की भारी डिमांड है। इस मॉडल को बंद करने की वजह सेफ्टी भी है। इस कार को NCAP के क्रैश टेस्ट में जीरो रेटिंग मिली थी। उम्मीद है नई जनरेशन ईको बेहतर सेफ्टी फीचर्स के साथ आएगी।

मारुति सुजुकी न्यू जनरेशन ईको को साल के आखिर में लॉन्च कर सकती है। माना जा रहा है फेस्टिव सीजन में इसे लॉन्च किया जाएगा। ये अपने सेगमेंट में अकेली कार है। यानी इसे टक्कर देने वाली दूसरा मॉडल नहीं है। ऐसे में ईको से किसी का डायरेक्ट कॉम्पटिशन नहीं होगी। ऐसे में यहा पीवी और सीवी दोनों सेगमेंट में बेहतर बिक्री हासिल कर सकती है।