टीकाकरण अभियान पशुओं का वार्ड- वार्ड में शुरू किया नैनपुर

in #campaignlast year

नैनपुर:- नैनपुर पशुओं में लपी वायरस और अन्य बीमारियों के लक्षण की शिकायत के बाद अब पशु चिकित्सा विभाग की टीम सक्रिय हो गई है। नगरपालिका के कर्मचारियों के सहयोग से एवं 1962 चलित पशु चिकित्सा इकाई ने नगरीय क्षेत्र में पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया है। नैनपुर नगर के सभी वार्डों में भ्रमण कर आवारा और पालतू पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। परीक्षण के उपरांत पशुओं का टीकाकरण भी किया जा रहा है। पशु चिकित्सक डॉ निवेदिता कुशराम ने बताया कि नगर के प्रत्येक वाडे में पशु चिकित्सा टीम लगातार भ्रमण के साथ पशुओं की बीमारी के लक्षण पता कर रही है। बीमारी को चिन्हित कर आवश्यक उपचार की व्यवस्था की जा रही है। इसके अलावा टीकाकरण कर उनका उपचार करते हुए पशु मालिको को आवश्यक परामर्श भी दिया जा रहा है। यह अभियान नगर के बाद अंचल के ग्रामीण इलाकों में भी संचालित किया जाएगा। इस टीम में डॉ निवेदिता कुशराम के आयात सर्वेश हरदा एवीएफओ दीपक परस्ते एवीएफओ एमयूवीए आशीष विश्वकर्मा और पशु चिकित्सा विभाग के कर्मचारी शामिल हैं।

IMG_20230725_101702.jpg