कैलिफोर्निया में दो छोटे विमान आपस में टकराए, कई लोगों की मौत

in #california2 years ago

कैलिफोर्निया, 19 अगस्त। अमेरिका के कैलिफोर्निया में दो विमान आपस में टकरा गिए। गुरुवार को ये दोनों छोटे एयरक्राफ्ट आसमान में ही आपस में टकरा गए, जिसमे कई लोगों की मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब वैटसोनविले शहर में विमान स्थानीय एयरपोर्ट पर लैंड करने की कोशिश कर रहा था। स्थानीय अधिकारी ने बताया कि कई एजेंसियो ने वैटसोनविले म्युनिसिपल एयरपोर्ट पर 2 प्लेन जब लैंड करने की कोशिश कर रहे थे तो टकरा गए। हमारे पास कई लोगों के मारे जाने की रिपोर्ट आई है। इस हादसे की जांच की जा रही है।360xNxcrash-1660871593.jpg.pagespeed.ic.nCeGMPgTrB.jpg

crash
फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन के अनुसार ट्विन इंजिन सेसना 340 विमान में दो लोग सवार थे, वहीं सिंगल इंजन सेसना 152 विमान जिसमे एक पायलट सवार था, वह क्रैश हो गया है। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि इस हादसे में कितने लोग बच सके हैं। एफएफए और नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड इस क्रैश की जांच कर रही है। वैटसोनविले के मेयर ने ब ताया कि इस हादसे में मृतकों को लेकर हम दुखी हैं। मैं मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना जाहिर करता हूं। सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो जो सामने आए हैं उसमे देखा जा सकता है कि विमान के टुकड़े एयरपोर्ट की फील्ड पर पड़े हैं। सिटि वैटसोनविले ने जो तस्वीर शेयर की है उसमे देखा जा सकता है कि एक छोटी सी इमारत भी क्षतिग्रस्त हो गई है।