इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EV) की सेल में BYD ने Tesla को पछाड़ा, 6 महीने में सेल किए 6.5 लाख इलेक्ट्रिक व्हीकल

in #byke2 years ago

byd_reuters_1640594391723.webp
ख़ास बातें
BYD का अंग्रेजी में मतलब है 'Build Your Dream'
कंपनी का हेडक्वार्टर चीन के साउथ में शेनझेन शहर में है
कंपनी ने ईवी बैटरी बनाने के मामले में LG को पीछे छोड़ दिया है
BYD इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की सेल के मामले में Tesla से भी आने निकल गई है। 2022 की पहली छमाही में कंपनी ने EV सेल्स में Tesla को पीछे छोड़ दिया है। चाइनीज कंपनी BYD ने 6 लाख 41 हजार इलेक्ट्रिक व्हीकल सेल किए जबकि टेस्ला ने 5 लाख 64 हजार इलेक्ट्रिक व्हीकल सेल किए। ईयर ऑन ईयर बेसिस पर कंपनी ने 300% की ग्रोथ हासिल की है। दोनों कंपनियों की फाइलिंग्स में ये सभी डिटेल्स दी गई हैं।

BYD का अंग्रेजी में मतलब है 'Build Your Dream' और कंपनी चीन के अलावा विश्वभर में अपनी पकड़ मजबूत बनाती जा रही है। कंपनी का हेडक्वार्टर चीन के साउथ में गुआनडॉन्ग प्रांत के शेनझेन शहर में है। दूसरी तरफ, Tesla के प्रोडक्शन में कमी आ गई क्योंकि चीन में कंपनी की शंघाई फैक्टरी में उत्पादन कोरोना महामारी के दोबारा से उभरने के कारण कम हो गया था। इसके अलावा टेस्ला का विवाद रेगुलेटर्स के साथ भी चल रहा है जिसके कारण कंपनी को अपने Tesla Model Y और Model 3 को रिकॉल करना पड़ रहा है।