गगन होंडा, ख़लीलाबाद, में एक्टिवा के प्रीमियम एडिशन 6G की हुई शानदार लांचिंग।

in #byke2 years ago

वरथियम संवाददाता

संतकबीरनगर : होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के द्वारा एक्टिवा 6ज़ी बीएसवीआई के प्रीमियम एडिशन की जोरदार लांचिंग हुई है। आपको बता दें कि मंगलवार को गगन होंडा शोरूम खलीलाबाद में होंडा की नई पिक्चर की एक्टिवा लांचिंग का बतौर मुख्य अतिथि परमजीत कौर एवं प्रोपराइटर गगनदीप सिंह शैंकी द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया है। एक्टिवा 6ज़ी बीएवीआई-110सीसी जो स्कूटर की श्रेणी में सबसे अधिक बिकने वाला दो पहिया वाहन है, जो ग्राहकों को भी खूब पसंद आ रही है।
Screenshot_20220907-075552_WhatsAppBusiness.jpg
इस एक्टिवा स्कूटी में F1 इंजेक्शन के साथ सीजी मोटर लगा है, इसके साथ ही साथ सभी स्कूटी के अपेक्षा यह स्कूटी की माइलेज में 10% बढ़ोतरी भी है। प्रोपराइटर गगनदीप सिंह"शैंकी" ने बताया कि फीचर्स के लिहाज से यह एक्टिवा एक बेहतरीन गाड़ी है, स्कूटर में एक एक्सटर्नल फ्यूल फिलर कैप, एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, अंडर-सीट स्टोरेज, एलईडी हेडलैंप और ईएसपी तकनीक के साथ आता है जो स्कूटर को साइलेंट स्टार्ट करता है। उन्होने बताया कि ग्राहकों की डिमांड पर कंपनी ने होंडा प्रीमियम एडिशन को तीन नए रंगों में पेश किया है, इसमें मैट मार्शल ग्रीन मैटेलिक, मैट संगरिया रेड मैटेलिक और पर्ल सायरन ब्लू शामिल है। सेल्स मैनेजर राजेश यादव ने बताया कि इसमें ट्यूबलेस टायर्स का इस्तेमाल किया गया है, जो पंचर होने की स्थिति में सवार को मानसिक शांति का अहसास कराता है। सस्पेंशन ड्यूटी टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और 3-स्टेप एडजस्टेबल स्प्रिंग-लोडेड हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर द्वारा कंट्रोल की जाती है। स्कूटर का वजन 106 किलोग्राम है और इसमें 5.3 लीटर का फ्यूल टैंक है। एक्टिवा की सीट की ऊंचाई बहुत ही सुलभ 692 mm है। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर रूहानी कौर, सेल्समैन ओमकार वर्मा प्रदीप तिवारी, निकिता सिंह, इंद्रजीत, प्रवीण श्रीवास्तव, इसरार, अमरजीत सिंह, ऋषभ, सूरज, सैलेंद्र समेत गगन होंडा शोरूम के सभी कर्मचारी मौजूद रहे।