पाकिस्तान में सोना 113250 रु के पार

in #business2 years ago

1211-1652973744.jpg
सोना किसी भी व्यक्ति और किसी भी देश की ताकत होती है। जिस व्यक्ति के पास जितना सोना वो उतना अमीर और ताकतवर तो इसी तरह से जिस देश में पास जितना सोने का भंडार वो उसका ही प्रभावशाली होता हैं, लेकिन वैश्विक स्थिति, देश के आर्थिक परिस्थितियों और मांग के आधार पर सोने की कीमत अलग-अलग होती है। अगर इस बात को उदाहरण से समझे तो यहां पाकिस्तान में सोने की कीमत 113250 रुपए हैं तो वहीं भारत में सोने की कीमत वर्तमान में 50 हजार के करीब है।