IPO का कमाल: 1 लाख रुपये का निवेश बना ₹54.90 लाख.

in #business2 years ago

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (Maruti Suzuki share) अपना 40 वां एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहा है। हाल ही में सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन, जापान के साथ अपने 40 साल पूरे किए हैं।ndtv_stock_performance_1662113948.webp52-वीक हाई के करीब पहुंचे शेयर
मारुति सुजुकी इंडिया के शेयर आज सोमवार को शुरुआती ट्रेडिंग में बीइसई पर 9008.45 रुपये पर पहुंच गए। बता दें कि कंपनी के शेयर हाल ही में 1 सितंबर 2022 को अपने आॅल टाइम हाई पर पहुंच गए थे। इसका 52 वीक हाई प्राइस 9,229 रुपये है। यानी कि मारुति सुजुकी के शेयर अपने अपने हाई से सिर्फ 220.55 रुपये ही कम रह गए हैं। इसका 52 वीक लो शेयर प्राइस 6,540 रुपये है। इसका मार्केट कैप 2,71,000.55 करोड़ रुपये है।

कंपनी के पूरे हुए 40 साल
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने हाल ही में सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन जापान के साथ अपने 40 साल पूरे किए हैं। इस अवसर पर कार निर्माता ने '40 साल - जॉय ऑफ मोबिलिटी' नाम से एक खास रिपोर्ट जारी की। रिपोर्ट कंपनी की 40 साल की यात्रा को दर्शाती है। बता दें कि मारुति सुजुकी, अपने शुरुआती दिनों में 'किफायती कार निर्माता' के रूप में जानी जाती थी। बाद में ऑटो कार निर्माता कंपनी लग्जरी सेगमेंट की तरफ शिफ्ट हो गई। इसने किज़ाशी और ग्रैंड विटारा जैसे मॉडल पेश किए। यही वह समय था जब मारुति सुजुकी अपनी प्रीमियम पेशकशों के लिए एक नया प्लेटफॉर्म मारुति नेक्सा लेकर आई थी। बलेनो की लॉन्चिंग कंपनी के सफर का एक शिखर था जो प्रीमियम हैचबैक कैटेगरी में बेस्ट सेलर बनकर उभरा।