दांगी चिकित्सा शिविर में एलोपैथिक,आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक पद्धति से मरीजों का हो रहा इलाज

in #business2 years ago

गया के चांद चौरा में दांगी चिकित्सक संघ के द्वारा आयोजित किए जा रहे निशुल्क दांगी चिकित्सा शिविर में पितृपक्ष मेला में आए तीर्थ यात्रियों को चिकित्सा सेवा का सीधा लाभ मिल रहा है। इसकी जानकारी देते हुए चिकित्सा कार्य कर रहे डा प्रमोद कुमार वर्मा, डा सुद्धांशु कुमार, अशोक कुमार एवं विकास प्रसाद ने बताया कि इस शिविर में एलोपैथिक, आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक पद्धति से मरीजों का इलाज किया जा रहा है। 15 दिन तक विश्व भर से आए पितृपक्ष मेले में यात्रियों को इलाज एवं दवा मुफ्त में दिया जा रहा है। जिले भर के सैकड़ों चिकित्सकों के सहयोग से रोस्टर वाइज शानदार तरीके से यह शिविर चलाया जाता है। इसमें सम्मानित अध्यक्ष डॉ जयदेव प्रसाद, अध्यक्ष डॉ एसके वर्मा एवं सचिव प्रोफेसर राजेश कुमार का बहुत बड़ा योगदान रहता है। चिकित्सकों ने बताया कि 1994 से लगातार यह शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिससे लाखों की संख्या में मरीजों को सेवा मिल चुकी है। शिविर में स्थानीय स्वयंसेवक, चिकित्सक समेत अन्य लोग मौजूद थे.