₹5000 करोड़ का ऑर्डर मिलने के बाद इस कंपनी के शेयर बने राॅकेट, 19% तक चढ़ गए स्टॉक

in #business2 years ago

वेलस्पन कॉर्प के शेयरों में आज जबरदस्त तेजी है। कंपनी के शेयर इंट्रा डे में लगभग 19% तक चढ़ गए। वेलस्पन कॉर्प के शेयर दोपहर 2:11 बजे 18.36% की तेजी के साथ 247.25 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे। Welspun Corp share: वेलस्पन कॉर्प के शेयरों में शुक्रवार को जबरदस्त तेजी रही। कंपनी के शेयर इंट्रा डे में लगभग 19% तक चढ़ गए। वेलस्पन कॉर्प के शेयर दोपहर 2:11 बजे 18.36% की तेजी के साथ 247.25 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे। यह इसका 52 वीक हाई शेयर प्राइस है। बता दें कि कंपनी के शेयरों में तेजी के पीछे एक बड़ी वजह है। वह यह है कि स्टील प्रोडक्शन मैन्युफैक्चरर ने संयुक्त राज्य अमेरिका में लगभग 5000 करोड़ रुपये से अधिक के लिए पाइप की सप्लाई के लिए सबसे बड़ा ऑर्डर जीत लिया है।

क्या है ऑर्डर
ऑर्डर का दायरा पर्मियन बेसिन से ह्यूस्टन तक नेचुरल गैस के ट्रांसपोर्ट के लिए 325,000 मीट्रिक टन लेपित पाइपों की सप्लाई की है। ऑर्डर के लिए पाइप अमेरिका में कंपनी के लिटिल रॉक प्लांट से तैयार किए जाएंगे। 34% तक चढ़ गया शेयर
बता दें कि पिछले पांच ट्रेडिंग सेशंस में कंपनी के शेयर 34.59% तक चढ़ गए। 16 मई को इस शेयर की कीमत183.70 रुपये थी। इस साल यह शेयर अब तक 39.10% तक चढ़ गया है।24C47651-487E-42DA-BAA9-238E8607C735.jpeg