देश की टॉप-5 कंपनियों की M-Cap में कितना हुआ बदलाव? जानें- Reliance, TCS और Infosys जैसी फर्मों की स्थिति

in #business2 years ago

बीते सप्ताह शेयर बाजार में रिलायंस इंडस्ट्रीज को सबसे ज्यादा फायदा हुआ है। इसका बाजार बाजार मूल्यांकन 131320.8 करोड़ रुपये बढ़ा है जिससे यह 1773889.78 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। चलिए अन्य कंपनियों के बारे में भी जानते हैं। नई दिल्ली, पीटीआइ। देश की शीर्ष पांच मूल्यवान कंपनियों में से तीन के बाजार मूल्यांकन में पिछले सप्ताह 1,78,650.71 करोड़ रुपये बढ़े हैं, इनमें सबसे ज्यादा रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन बढ़ा है। टॉप-5 कंपनियों में जिनका बाजार मूल्यांकन बढ़ा है, उनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और हिंदुस्तान यूनिलीवर शामिल हैं। वहीं, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और इंफोसिस का बाजार मूल्यांकन घटा है। बता दें कि पिछले हफ्ते बेंचमार्क बीएसई सेंसेक्स 1,532.77 अंक या 2.90 फीसदी चढ़ा था। रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन 1,31,320.8 करोड़ रुपये बढ़कर 17,73,889.78 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। वहीं, हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार मूल्यांकन 30,814.89 करोड़ रुपये बढ़ा है, जिससे इसका मूल्यांकन 5,46,397.45 करोड़ रुपये हो गया जबकि एचडीएफसी बैंक का बाजार मूल्यांकन 16,515.02 करोड़ रुपये बढ़कर 7,33,156.15 करोड़ रुपये हो गया है।

इसके विपरीत, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का बाजार पूंजीकरण (एमकैप) 43,743.96 करोड़ रुपये घटकर 12,05,254.93 करोड़ रुपये हो गया है। इंफोसिस का मूल्यांकन 20,129.66 करोड़ रुपये घटकर 6,12,303.26 करोड़ रुपये हो गया है। टॉप-5 फर्मों की रैंकिंग में रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे ऊपर है। इसके बाद टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस और हिंदुस्तान यूनिलीवर का स्थान है। इस बीच मंगलवार को एलआईसी, स्टॉक एक्सचेंज्स पर लिस्ट हुई। इसकी लिस्टिंग आईपीओ प्राइस से 8 प्रतिशत से अधिक की कमी के साथ हुई। हालांकि, इसके बावजूद भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने मंगलवार को अपने पहले कारोबारी दिन टॉप- 10 सबसे मूल्यवान फर्मों में जगह बना ली। एलआईसी अब बाजार पूंजीकरण के आधार पर टॉप-10 कंपनियों की सूची में छठे स्थान पर है। इसका बाजार मूल्यांकन 5,22,602.94 करोड़ रुपये है। वहीं, आईसीआईसीआई बैंक 4,93,251.86 करोड़ रुपये के मूल्यांकन के साथ सातवें स्थान पर है। इसके बाद भारतीय स्टेट बैंक (4,12,763.28 करोड़ रुपये), एचडीएफसी (3,99,512.68 करोड़ रुपये) और भारती एयरटेल (3,77,686.72 करोड़ रुपये) का स्थान है।C1722FC3-E97F-45B5-8381-E3A4927A84F0.jpeg