1 साल से कम में 1 लाख के बने 5 लाख रुपये से ज्यादा, NDTV के शेयरों दिया 450% का रिटर्न

in #business2 years ago

singer_india_stock_1660714391.webpअडानी ग्रुप ने NDTV (न्यू दिल्ली टेलिविजन लिमिटेड) पर बड़ा दांव लगाया है। अडानी ग्रुप की NDTV डील से जुड़ी खबर सामने आने के बाद कंपनी के शेयरों में लगातार तेजी बनी हुई है। पिछले 3 दिन से एनडीटीवी के शेयर अपर सर्किट पर हैं। पिछले एक महीने में एनडीटीवी के शेयरों में 68 पर्सेंट का उछाल आया है। वहीं, पिछले 1 साल में NDTV के शेयरों ने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है। पिछले 1 साल में NDTV के शेयर करीब 450 पर्सेंट चढ़ गए हैं।

1 साल से कम में ही 1 लाख के बना दिए 5.85 लाख रुपये
NDTV के शेयर पिछले एक साल से कम में करीब 450 पर्सेंट चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 17 सितंबर 2021 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 72.45 रुपये के स्तर पर थे। NDTV के शेयर 26 अगस्त 2022 को बीएसई में 5 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 423.85 रुपये के स्तर पर रहे। अगर किसी व्यक्ति ने 17 सितंबर 2021 को कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने इनवेस्टमेंट को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 5.85 लाख रुपये होता।