दो महीने बाद भी चालू नहीं हुए स्मार्ट महिला शौचालय

in #buradi2 years ago

बंगाली कॉलोनी। दिल्ली नगर निगम ने काफी मशक्कत के बाद डॉ साहिब सिंह वर्मा पॉलीक्लिनिक के सामने बुराड़ी मुख्य मार्ग पर स्मार्ट महिला शौचालय बना तो दिए हैं, परंतु अब उन्हें चालू करने के लिए भी निगम अधिकारियों को काफी मशक्कत करनी पढ़ रही है। हालात यह है कि करीब दो महीने से बनकर तैयार स्मार्ट महिला शौचालय अभी तक चालू नहीं किए गए हैं।

IMG-20220623-WA0012.jpg

मिली जानकारी के मुताबिक इन शौचालयों में अभी बिजली और पानी के कनेक्शन मुहैया नहीं हुए हैं और इसीलिए इन महिला शौचालयों को जनता के लिए चालू नहीं किया गया है। हैरानी की बात यह है कि खुद प्रशासन को बिजली और पानी के कनेक्शन लेने में इतना समय लग रहा है। विभागीय तालमेल अथवा खामियों की वजह से बिजली-पानी के कनेक्शन लेने में खुद प्रशासन को इतना समय लगना हैरानी व्यक्त करता है। वहीं दूसरी ओर महिलाओं को इन स्मार्ट शौचालयों के चालू होने का इंतजार है। राजेंद्र नगर विधानसभा उपचुनाव के लिए दिल्ली में लगी चुनाव आचार संहिता को इसका एक कारण बताया जा रहा है।