बूंदी में पर्यटन को मिला नया आयाम

IMG_20220622_172149.jpg

बूंदी को नगर परिषद ने दी ज़िप लाइन की सुविधा नवल सागर पार्क

जिला कलेक्टर रेणु जयपाल द्वारा कुछ समय के लिए जिपलाइन को किया फ्री ऑफ कॉस्ट

बूंदी मे आज से शुरू हुई जिप लाइन जिसमें 25 से 95 किलो तक के लोग ले सकेंगे आनंद और साथ ही बूंदी में नया एडवेंचर मिलेगा जिसका उद्घाटन पूर्व मंत्री हरिमोहन शर्मा अध्यक्षता अशोक डोगरा, ज़िला कलेक्टर रेणु जयपाल एवं सभापति मधु नुवाल की गरिमायी उपस्थिति में हुआ। साथ में समस्त पार्षदगण एवं आयुक्त नगर परिषद भी रहे मौजूद।

निर्माता थिल जोन एडवेचर कंपनी के -ऑनर तनय अग्रवाल के मुताबिक बांसवाडा के बाद पानी के ऊपर प्रदेश की दुसरी सबसे लंबी जिप लाइन बंदी में हाडौती की पहली जिप लाइन है। बांसवाड़ा की जिप लाइन 400 मीटर लंबी है। पूरा प्रोजेक्ट 15 लाख का है। 10 लाख रुपए नगरपरिषद एवं 5लाख विधायक ने दिए हैं।

कंपनी थिल जॉन के प्रतिनिधि लिंकन साहू ने बताया कि जिपलाइन का सुबह 9 से शाम 6 बजे तक चालू रहेगी और 8 साल से ऊपर के बच्चे इसका आनंद ले सकेंगे 8 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए ट्रेनर की सहायता ली जा सकेगी

कंपनी द्वारा यह दरें की गई है निर्धारित

जिप लाइन का टिकट 350/- प्रति व्यक्ति।
उद्घाटन मूल्य-200/- प्रति व्यक्ति।
समूह पैकेज मिन। 5 से 10 पैक्स -180/प्रति व्यक्ति।
10 पैक्स से ऊपर का समूह पैकेज -160/- प्रति व्यक्ति

Screenshot_2022_0622_224444.jpg

Sort:  

Right

Ok

Right

Ok

Good job