किसान संघ ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

बूंदी। भारतीय किसान संघ ने आज जिला कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर को गिरदावरी सही करा कर नकल दिलाने की मांग का ज्ञापन सौंपा। जापान ने बताया कि जिले के तालेडा तहसील के गांव सप्तीजा लिलेडा चारणान मोहीपुरा के काश्तकारों द्वारा अपने खेतों में लहसुन की फसल बाई गई थी । हल्का पटवारी द्वारा मौके पर नहीं जाकर एक जगह बैठकर ही खेतों की गिरदावरी करके लहसुन की फसल की जगह गेहूं की फसल दर्ज करके गिरदावरी ऑन
लाईन करवादी, काश्तकारों को लहसुन की फसल समर्थन मूल्य में तुलवाने के लिए गिरदावरी
की नकल हल्का पटवारी के पास लेने जाते है तो आन लाईन का बहाना करते है ।काश्तकार कानूनगो, तहसीलदार व हल्का पटवारी तीनों के पास गिरदावरी में लहसुन की फसल दर्ज कर नकल लेने के लिए जाते है तो हल्का पटवारी कहता है कि गिरदावरी में गेहू की फसल दर्ज करके ऑन लाईन करादी है इसलिए अब नहीं मिल सकेगी। तहसीलदार एवं कानूनगो द्वारा भी गिरदावरी दिलाने के लिए मना कर दिया और कहते है कि ऑन
लाईन होने से गिरदावरी नही मिल सकती । किसानों ने कहा कि सब गलती हल्का पटवारी की है हल्का पटवारी मौके पर नहीं जाकर एक जगह ही बैठ कर गिरदावरी करने से किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लहसुन के भाव काफी डाउन होने से काश्तकारों को अपने खाद बीज का पैसा भी नहीं मिल पा रहा है
ज्ञापन में किसानों ने जिला कलेक्टर से मांग की कि सत्तीजा, लिलेडा चारणान व मोहीपुरा के हल्का पटवारी को तहसीलदार तालेडा की तरह दुबारा मौके पर जाकर खेतों व काश्तकारों
के कहे अनुसार लहसुन की फसल गिरदावरी में दर्ज करवाकर संशोधित गिरदावरी की नकल
दिलाई जाये। जिससे काश्तकारों को लहसुन की फसल का सही मूल्य मिल सके और खाद बीज की राशि का चुकारा हो सके ।