आंदोलन को सफल बनाने के लिए संघर्ष समिति ने किया जनसंपर्क

बूंदी 29 मई / बारिश के पानी की सुगमता से निकासी की मांग के तहत जैतसागर बरसाती नाले को अतिक्रमण से मुक्त करवाकर पक्का नाला निर्माण करवाने के मामले में जिला प्रशासन द्वारा अपना पक्ष सार्वजनिक रूप से स्पष्ट नहीं करने के चलते अपने पूर्व घोषित आन्दोलन के तहत आगामी 7 जून को जिला कलेक्ट्रेट के बाहर दिए जाने वाले जन धरने को लेकर आज संघर्ष समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने बरिश के पानी से प्रभावित क्षेत्र जवाहर कॉलोनी,वक्फ़ नगर,मानसरोवर कॉलोनी,अडीसाल सिंह कॉलोनी,मजिस्ट्रेट कॉलोनी में घर घर जनसंपर्क कर आन्दोलन में सहयोग के आह्वान के साथ पत्रक बांटे ! संघर्ष समिति ने पदाधिकारियों ने आज प्रातः बरसाती पानी के चलते जलमग्न होने वालें क्षेत्रों में जनसंपर्क के क्रम में जिला प्रमुख चन्द्रावती कंवर के राजपूत कॉलोनी स्थित आवास पंहुचकर उन्हें भी पत्रक देकर आन्दोलन में सहयोग के लिए समर्थन माँगा। ज़िला प्रमुख चंद्रावती कँवर एवं उनके पति गोविन्द सिंह से मिले पदाधिकारियों के समक्ष उन्होंने भी हर साल बरसात में नगर की अनैक कॉलोनियों को जलमग्न करने ने वाली इस विकराल होती जा रही समस्या के प्लान बनाकर समाधान की महती आवशयकता बताते हुये स्वयं प्रशासनिक स्तर पर बात रखने को लेकर भी आश्वस्त किया ! जनसंपर्क के दौरान संघर्ष समिति सदस्य क्षेत्रीय वार्ड पार्षद बेबी तरन्नुम के घर पहुचकर उन्हें भी आन्दोलन में लियें साथ रहकर सहयोग करने के लिए पत्रक सौपा जहाँ उन्होंने भी धरने को समर्थन देते हुए आन्दोलन में हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया।जनसम्पर्क के दौरान क्षेत्रीय बुजुर्ग,महिलाओं एवं युवाओं ने जैतसागर नाले के अतिक्रमण के चलते बरसात के पानी से घरो में हर साल होने वाले नुकसान को लेकर अपना दुःख दर्द बयान किया और प्रशासनिक चुप्पी को लेकर गहरा रोष प्रकट किया गया ! जनसंपर्क के दौरान संघर्ष समिति के संयोजक रुपेश शर्मा,अध्यक्ष राजू गुर्जर,संरक्षक मंडल के सदस्य गुलज़ार भाई कामरेड, सचिव अभिषेक हाडा,सदस्य रवि सैनी,सूरज महावर,शिव शंकर जंगम,अशोक सैनी,सोनू वर्मा,श्याम शर्मा,सोनू सैनी,यूथ क्लब अध्यक्ष प्रभात जैन,पीयूष शर्मा,उत्तम सैनी,ओमप्रकाश नायक,शंकर सैनी सहित अनैक सदस्य भी साथ रहे !IMG-20220529-WA0257.jpg