महेश नवमी महोत्सव के तहत व्यंजन प्रतियोगिता आयोजित

बूंदी 4 जून । श्री महेश नवमी महोत्सव के अवसर पर शनिवार को माहेश्वरी भवन में महिलाओं की बिना आंच के मिठाई युवतियों के लिए मेहंदी , पेकिंग ट्रे , मांगलिक लिफाफे , सामाजिक स्तर पर लघु नाटिका एव आशु भाषण प्रतियोगिताएं आयोजित की गई । बिना आंच के व्यंजन प्रतियोगिता में महिलाओ ने एक से बढ़कर एक मीठे व्यंजन बनाये जिसे देखकर मुह में पानी आजाये ओर खाये बिना रहा नही जाए । सभी प्रतियोगियों ने लजीज व्यंजन बनाये। मेहंदी प्रतियोगिता में युवतियों ने हाथों में दूल्हा दुल्हन बनाये । ट्रे सजाओ प्रतियोगिता में प्रतिभागियो ने चुडो व फूलो से आकर्षक ट्रे सजाकर डेकोरेशन किया । लघु नाटिका प्रतियोगिता में भारतीय सँस्कृती के लुप्त होने पर नाटिका में मंचन करते हुए प्री वेडिंग ना करने का एव विवाह समारोह में खाने में झूठन ना छोड़ने का आग्रह किया गया । साथ ही परिवार के बेटे बेटी को अच्छे संस्कार देने के लिए नाटक के माध्यम से आव्हान किया । आशु भाषण में प्रतियोगियों ने संस्कार, शिक्षा व संस्कृति पर अपने विचार व्यक्त किये । इससे पूर्व किरण लखोटिया , स्नेहलता नुवाल अध्यक्ष नीलम हल्दिया ने द्वीपप्रज्जलन कर प्रतियोगिताओ का शुभारम्भ किया । प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका डॉ अंकिता अग्रवाल - प्रिया सक्सेना निभाई ।
सचिव नीलम थेबड़िया ने बताया कि मीठे व्यजंन प्रतियोगिता में अल्फांसो मेंगो क्रीम बनाने वाली रेणु बहेड़िया प्रथम रही द्वितीय साक्षी सोमानी रही जिसने चॉकलेट केक बनाया । मेहंदी प्रतियोगिता में मानसी राठी प्रथम रही जिसने दूल्हा दुल्हन बनाये व हर्षिता मंडोवरा द्वितीय रही जिसने करवा चौथ बनाया । पेकिंग ट्रे प्रतियोगिता में शुचि मोदी प्रथम रही द्वितीय आँचल तोषनीवाल रही । मांगलिक लिफाफा सजाओ प्रतियोगीता में प्रथम संगीता सोमानी प्रथम अंतिमा मंडोवरा द्वितीय रही । लघु नाटिका प्रतियोगिता में रचना ग्रुप प्रथम रही द्वितीय कार्तिक कॉलोनी टीम रही । आशु भाषण प्रतियोगिता में प्रथम
इस दौरान पुष्पा बिड़ला , उर्मिला नूवाल , सोनल मूंदड़ा , संगीता मूंदड़ा , श्रुति मंडोवरा , शिल्पा सोमानी , गरिमा बहेडिया , स्वाति तोतला आदि ने प्रतियोगिताएं सम्पन्न करवाई ।

मीडिया प्रभारी नारायण मंडोवरा ने बताया कि डिस्ट्रिक्ट क्लब में चल रही बैडमिंटन व टेबल टेनिस प्रतियोगिता के जूनियर सिंगल एकल में प्रथम गोपीराज मूंदड़ा द्वितीय केशव तोषनीवाल रहे । सीनियर वर्ग एकल में प्रथम निखिल जैथलिया रहे द्वितीय गौरव काबरा रहे । सीनियर डबल वर्ग में यश लढ़ा व निखिल जैथलिया प्रथम रहे एवं रोहन मोदी व विजय तोषनीवाल द्वितोय रहे । टेबल टेनिस एकल में प्रथम हेमन्त तोषनीवाल रहे द्वितीय वेदांश जैथलिया रहे । डबल वर्ग में हेमन्त व निखिल प्रथम रहे एव गोविंदनारायन मोदी व विजय तोषनीवाल द्वितीय रहे । बास्केटबॉल प्रतियोगिता में अमर क्लब ने माहेश्वरी बॉलर्स को 13- 12 से पराजित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया । माहेश्वरी भवन में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में बाहुबली क्लब व माहेश्वरी योद्धा को संयुक्त विजेता घोषित किया गया । श्री माहेश्वरी पँचायत अध्यक्ष भगवान बिरला व सचिव सुनील जैथलिया ने बताया कि रविवार को खेल संकुल में बाह्य क्रीड़ा प्रतियोगिताएं व दोपहर माहेश्वरी भवन में कमजोर रोगियों को न्यूट्रिशन किट का वितरण होगा । रात्रि को माहेश्वरी भवन में सांस्कृतिक प्रतियोगिताओ का आगाज होगा।IMG-20220604-WA0109.jpg