महेश नवमी महोत्सव पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित

बूंदी 5 जून । श्री महेश नवमी महोत्सव पर रविवार को खेल संकुल में बालक - बालिकाओ , युवक - युवतियों , महिलाओं - पुरुषों एव कपल की विभिन्न स्पर्धाएं आयोजित की गई । जिसमें प्रतिभागियों ने दमखम दिखाते हुए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किये । प्रतियोगिता का शुभारम्भ पँचायत अध्यक्ष भगवान बिरला सचिव सुनील जैथलिया ने किया । बाह्य क्रीड़ा प्रतियोगिता संयोजक धर्मेंद्र जैथलिया व मोहन तोषनीवाल ने बताया कि 2से3 फिट तक बालक वर्ग में ह्रदयानश तोषनीवाल द्वितीय पुर्वांश तोतला तृतीय प्रियांशु मंत्री रहे । बालिका वर्ग में चियांश माहेश्वरी प्रथम नियति माहेश्वरी द्वितीय मिशु गदिया तृतीय रही । 3 से 4 फिट बालक वर्ग में श्रीहन मूंदड़ा प्रथम अंश झंवर द्वितीय आरव बहेडिया तृतीय रहे । बालिका वर्ग में प्रथम खुशी गदिया द्वितीय कृतिका तृतीय हिमाद्रि रही । 4 से 5 फिट बालक वर्ग में प्रथम आरुष झंवर द्वितीय अक्षत लढ़ा तृतीय विभांश कासट रहे । बालिका वर्ग में श्रद्धा बिरला प्रथम चार्वी नूवाल द्वितीय कोमल लखोटिया तृतीय रही । 5 फिट युवकों की दौड़ में प्रथम यश लढ़ा द्वितीय अक्षत बहेडिया तृतीय शुभम मंत्री रहे । बालिका वर्ग में कनक माहेश्वरी प्रथम सलोनी तोषनीवाल द्वितीय गुंजन जाजू तृतीय रही । 400 मीटर बालक वर्ग में यश लढ़ा प्रथम रहे द्वितीय पार्थ बागला तृतीय विश्वम जैथलिया रहे । 50 वर्ष पुरुष वर्ग में प्रथम शिव तोषनीवाल रहे द्वितीय भगवान सोमानी व ओम जाजू तृतीय रहे । रिले दौड़ बालक वर्ग में प्रथम यश लढ़ा , हर्षित , रितिक व सक्षम रहे द्वितीय प्रतीक , सचिन , पार्थ व कृष्णन रहे तृतीय पल्लव , अमित , शक्ति व दिव्य रहे । बालिका वर्ग में प्रथम सलोनी , मयूरी , कनक व गुंजन रही द्वितीय संजली , सुनहली , आर्ची व कोमल रही तृतीय दर्शिका , खुशी , हर्षिता व अक्षिता रही । रिले दौड़ महिला वर्ग में प्रथम ज्योति , शोभा , मोना व ममता द्वितीय राखी , सारिका , हिमानी व प्रीति रही तृतीय अस्मिता , राधिका , प्रियंका व रेखा रही । महिलाओ की सरप्राइज प्रतियोगिता में प्रथम अर्चना द्वितीय स्वाति व तृतीय विनीता रही ।
तीन टांग सेल्फी कपल दौड़ में प्रथम अर्पित- साक्षी बिड़ला रहे द्वितीय गर्वित - अनिशा रहे तृतीय महेश - मोना लाठी रहे ।
प्रतियोगिता में रेफरी की भूमिका निभाने वाले वाई बी सिंह , सन्तोष पाटनी , राजीव पावा व गुरुदत्त को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । बाह्य क्रीड़ा प्रतियोगियता में सभी विजेता प्रतियोगियों को जिलाध्यक्ष विजेंद्र माहेश्वरी , जगदीश जैथलिया रमेश तोषनीवाल , घनश्याम नकलक , चन्द्रभानु लाठी ने शील्ड देकर सम्मानित किया । संचालन मनीष मंत्री ने किया । मीडिया प्रभारी नारायण मंडोवरा ने बताया कि सोमवार को माहेश्वरी भवन में सांस्कृतिक प्रतियोगिताओ के तहत एकल नृत्य सबजूनियर एकल नृत्य जूनियर व युगल नृत्य आयोजित होगी ।IMG-20220605-WA0068.jpg