बूंदी के 781 वें स्थापना दिवस पर आयोजित हुए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम

सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियों ने मन मोहा
-बूंदी स्थापना दिवस पर रंगारंग सांस्कृतिक संध्या का आयोजन
बूंदी, 24 जून। बूंदी के 781वें स्थापना दिवस के उपलक्ष में जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग की ओर से शुक्रवार को लंकागेट रोड़ स्थित कृषि उपज मण्डी परिसर में रंगारंग सांस्कृतिक संध्या का आयोजना हुआ। इसमें कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी। कार्यक्रम में जिला कलक्टर रेणु जयपाल एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर करतार सिंह ने शिरकत की।
सांस्कृतिक संध्या में भपंग की धुन से दर्शक मंत्रमुग्ध हुए तो भवाई नृत्य ने दर्शकों को किया रोमांचित कर दिया। लोक कलाकारों ने नृत्यों की मनमोहक प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम में समां बांध दिया। इस दौरान विकास नगर स्कूल के दल ने भी कार्यक्रम में समूह नृत्य बेहतरीन प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम में बारां के छबडा के रूप सिंह दल ने पारंपरिक गीतों के साथ चकरी लोक नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी। दिल्ली के हरिश गंगवानी दल द्वारा कत्थक नृत्य की प्रस्तुति के दौरान दर्शकों ने तालियों से कलाकारों की सराहना की। उदयपुर के प्रेम प्रकाश दल के कलाकारों ने भवाई नृत्य के माध्यम से अपनी कला का प्रदर्शन किया। लोगों ने तालियां बजाकर लोक कलाकारों को प्रोत्साहित किया। वहीं भरतपुर के गफुरूदीन मेवाती के दल ने भपंग वादन की आकर्षक प्रस्तुितयां दी।
कार्यक्रम में उपखण्ड अधिकारी हेमराज परिडवाल, सहायक पर्यटन अधिकारी प्रेमशंकर सैनी, पुरूषोत्तमलाल पारीक सहित गणमान्य नागरिक एवं शहरवासी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट राजकुमार दाधीच ने किया। अंत में सहायक पर्यटन अधिकारी प्रेम शंकर सैनी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया ।IMG20220624204409_01.jpg

Sort:  

Wortheum प्रोफाइल पर जिसकी फोटो नही लगी होगी उसे लाइक नही मिलेगा और उस id को फेक माना जाएगा अगर प्रोफाइल फोटो लगाने में कोई समस्या हो तो आप अपनी टीम से संपर्क करें