कृषि पर्यवेक्षकों ने उठाई ऑनलाइन आवेदन के आधार पर ही मिनी किट वितरण करने की मांग

राज किसान पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन के आधार पर मिनिकिटो के वितरण की मांग
कृषि पर्यवेक्षको ने उपखण्ड अधिकारी को सौपा ज्ञापन
बून्दी। अखिल राजस्थान राज्य कृषि पर्यवेक्षक संगठन समन्वय समिति हिंडोली द्वारा उपखंड अधिकारी हिंडोली को कृषि मंत्री लालचंद कटारिया के नाम ज्ञापन सौंपा कर कृषि पर्यवेक्षकों द्वारा अभी हाल में वितरित किए जा रहे फसल मिनीकिटों को राज किसान पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन के आधार पर वितरण करवाने की मांग की है।
ज्ञापन मे कृषि पर्यवेक्षको ने उल्लेख किया है कि कृषि पर्यवेक्षकों द्वारा अभी हाल में वितरित किए जा रहे फसल मिनी कीटों को राज किसान पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन के आधार पर वितरण करवाने से पारदर्शिता बनी रहेगी साथ ही सभी जो कृषक मिनी किट के इच्छुक है आवेदन कर मिनी किट प्राप्त कर सकेगें और साथ ही कार्मिक पर भी किसी प्रकार का अनावश्यक दबाव न बन सके। वर्तमान समय में मिनी किट वितरण में कार्मिक को बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है बहुत सी जगह पर तो मिनी कीटों की संख्या कम व प्राप्त करने वालों की संख्या अधिक होने के कारण क्षेत्र के लोग कार्मिक के साथ बदतमीजी गाली गलौज व मारपीट को उतारू हो जाते हैं जिससे कार्मिकों पर लोगों द्वारा जनप्रतिनिधि शिकायत ट्रांसफर करवाने जाकर मांस की धमकी दी जाती है एवं मानसिक प्रताड़ित किया जाता है।
फोटो केप्शन:- उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौपते कृषि पर्यवेक्षक उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौपते कृषि पर्यवेक्षक.jpeg

Sort:  

Good job