आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

बूंदी 30 मई। डॉ भीमराव अंबेडकर कल्याण समिति की ओर से सोमवार को जिला कलेक्टर बूंदी को ज्ञापन देकर तालेड़ा थाना की एफ आई आर नंबर 189 के मामले में दलित समाज के राधेश्याम मेघवाल को जंजीरों में बांधकर जानवरों जैसा व्यवहार करने वाले एवं मारपीट करने वाले मुलजिम को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया। ज्ञापन देने वालों में डॉ भीमराव अंबेडकर कल्याण समिति के अध्यक्ष बाबूलाल वर्मा, भीम सेना के अध्यक्ष हैमपाल राठौड़ , प्रार्थी राधेश्याम मेघवाल, हंसराज मेघवाल, महावीर, केसरा आदि ने ज्ञापन देकर कहा कि 22 /5/ 22 को अल्फा नगर में उच्च जाति के ताकतवर लोगों ने प्रार्थी राधेश्याम मेघवाल को जानवरों जैसा व्यवहार कर एवं जंजीरों से बांधकर मारपीट की गई तथा यातनाएं दी गई 31 घंटे तक प्रार्थी को लोहे की साकल से बांधे रखा और गंभीर यातना दी गई ज्ञापन में यह भी कहा कि शीघ्र मुलजिम को गिरफ्तार नहीं किया गया तो दलित समाज को धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर होना पड़ेगाIMG-20220530-WA0093.jpg