बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में कल यूजी-पीजी के लिए जारी होंगे प्रवेश पत्र

in #bundelkhand2 months ago

Screenshot_20221003-134758_1DM.jpg

झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के स्नातक (यूजी) तथा परास्नातक (पीजी) कोर्स की प्रवेश परीक्षा के लिए प्रवेश-पत्र बृहस्पतिवार सुबह 10 बजे ऑनलाइन जारी हो जाएंगे। वहीं, विवि ने प्रवेश परीक्षा के लिए मंगलवार को छह परीक्षा केंद्र बना दिए हैं। यहां 28 जुलाई को प्रवेश परीक्षा होगी। विवि परिसर और संबद्ध कॉलेजों में यूजी-पीजी के पाठ्यक्रम में दाखिला लेने के लिए अप्रैल से ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हुए थे। आपको बता दें कि करीब 5500 सीट के सापेक्ष 9830 अभ्यर्थियों ने दाखिला लेने के लिए पंजीकरण कराया है। विद्यार्थियों के प्रवेश पत्र 25 जुलाई/ को विवि की वेबसाइट पर ऑनलाइन जारी होंगे। वहीं, मंगलवार को विवि प्रशासन प्रशासन ने परीक्षा केंद्रों का निर्धारण कर दिया है। कुलसचिव विनय कुमार सिंह ने बताया कि झांसी में विवि परिसर स्थित न्यू एक्जामिनेशन बिल्डिंग, लखनऊ में सिटी लॉ कॉलेज सेक्टर-9 जानकी एक्सटेंशन, प्रयागराज में ठाकुर हर नारायण सिंह डिग्री कॉलेज करैलबाग, ग्वालियर में आदित्य कॉलेज 6 सी ग्लोबल स्क्वायर कैलाश विहार सिटी सेंटर, छतरपुर में दक्ष इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल साइंस (वृंदावन पुरम नारायणपुरा रोड) और कानपुर के एसजे महाविद्यालय हमीरपुर रोड परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।