एमएससी एग्रीकल्चर के पेपर में सवाल बाहर से आने का एबीवीपी ने लगाया आरोप

in #bundelkhand7 months ago

Screenshot_20221003-134758_1DM.jpg

झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में एमएससी एग्रीकल्चर के पेपर में आधे सवाल बाहर से आने का आरोप अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने लगाया है। एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने बीयू प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर मामले की जांच कराने की मांग की हैं। अब विशेषज्ञ से प्रश्नपत्र की जांच कराई जाएगी। बीयू कैंपस में एमएससी एग्रीकल्चर का पेपर देने के बाद छात्र-छात्राएं एबीवीपी कार्यकर्ताओं के साथ कुलसचिव और परीक्षा नियंत्रक से मिलने पहुंच गए। एबीवीपी की प्रदेश मंत्री शिवा राजे बुंदेला ने बताया कि प्रथम सेमेस्टर के स्टैटिक्स के प्रश्नपत्र में चार दीर्घउत्तरीय और दो लघु उत्तरीय सवाल आउट ऑफ सिलेबस थे। सिलेबस का प्रिंट भी अधिकारियों को दिखाया है। वहीं, परीक्षा नियंत्रक राजबहादुर का कहना है कि एक्सपर्ट से प्रश्नपत्र की जांच कराई जाएगी। आउट ऑफ सिलेबस सवाल आए होंगे तो उसका लाभ परीक्षार्थियों को दिया जाएगा। फिर भी जांच कराएंगे। इस दौरान बीयू कैंपस अध्यक्ष हर्ष शर्मा, मंत्री निषेद्र राजपूत, विकास शर्मा, श्यामजी शर्मा व अमित पोखकर मौजूद रहे।