बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर उठते सवाल, क्या है हक़ीक़त?

in #bundelkhand2 years ago

बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की चर्चा आजकल देशभर में है. ये वही एक्सप्रेसवे है जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 जुलाई को किया था लेकिन उद्घाटन के पांच दिन के भीतर ही एक्सप्रेसवे कई जगह धंस गया.

पहली ही बारिश में सड़क पर गड्ढे और दरारों की तस्वीरें सामने आईं तो हलचल मच गई.

लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार ने बीबीसी को बताया है कि इस एक्सप्रेसवे पर जो भी दिक्कतें वो मामूली हैं और उन्हें जल्द ही ठीक कर लिया जाएगा.

इस एक्सप्रेसवे का निर्माण उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज़ इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी यानी यूपीडा ने करवाया है.

एक्सप्रेसवे अधूरा होने और जगह-जगह दिक्कतों के बारे में पूछे जाने यूपीडा के मीडिया सलाहकार दुर्गेश उपाध्याय ने बीबीसी को बताया, ''ये बात सरासर ग़लत है. निर्माण कार्य पूरी तरह हो चुका है. कुछ जगहों पर थोड़ा बहुत काम बचा है उसे पूरा किया जा रहा है."
_126074242_img_0777.jpg.webp