योगी सरकार में बदली UP की तस्वीर, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के उद्घाटन पर बोले PM मोदी

in #bundelkhand2 years ago

UP Bundelkhand Expressway Inauguration: यह एक्सप्रेसवे सात जिलों को जोड़ेगा. इनमें चित्रकूट, बांदा, महोबा, हमीरपुर, जालौन, औरैया और इटावा शामिल हैं. इस एक्‍सप्रेसवे से दिल्‍ली से चित्रकूट पहुंचने में सिर्फ 7 घंटे का समय लगेगा. अभी इसमें करीब 12 घंटे लग जाते हैं.Bundelkhand Expressway Inauguration Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 14,850 करोड़ रुपये की लागत से बने बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे (Bundelkhand Expressway) का उद्घाटन कर दिया है. इस विशेष आयोजन के मौके पर पीएम मोदी यूपी के जालौन पहुंचे थे. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) और दोनों डिप्टी सीएम समेत यूपी कैबिनेट के कई मंत्री उनके साथ मंच पर मौजूद रहे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्सप्रेसवे के उद्घाटन के बाद अपने संबोधन की शुरुआत बुंदेलखंड के सभी लोगों को बधाई देते हुए की.28 महीने में बनकर तैयार हुए इस एक्सप्रेसवे के उद्घाटन के बाद दिल्ली से यूपी के चित्रकूट की दूरी घटकर सात घंटे रह जाएगी. 296 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेसवे को बनाने में खास तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. इस एक्सप्रेस वे में 24 घंटे एंबुलेंस की सुविधा रहेगी. इसमें 266 छोटे पुल हैं. यहां भी चौबीसों घंटे लगातार पुलिस पेट्रोलिंग होती रहेगी. फिलहाल यहां पर चार जनसुविधा केंद्र हैं. इस एक्सप्रेसवे में एडवांस ट्रैफिक सिस्टम का ध्यान रखा गया है. आपको बताते चलें कि सात जिलों से आगे बढ़ते हुए ये एक्सप्रेसवे आपको अपनी मंजिल तक पहुंचाएगा. बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे' को हरा-भरा बनाने हेतु इसके दोनों किनारों पर 07 लाख पौधे लगाए जाएंगे. कई जिलों से गुजरने वाला यह एक्सप्रेस-वे ट्रैफिक सिस्टम में सुधार के साथ पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी सहायक सिद्ध होगा.

Sort:  

follow kro plz