बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में महिलाएं एवं उद्यमिता पर हुई कार्यशाला

in #bundelkhand2 years ago

20200701_163746.jpg

झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में सेंटर फॉर मीडिया स्टडीज, महिला संसाधन केंद्र, समाज कार्य और पत्रकारिता विभाग ने महिलाएं और उद्यमिता पर कार्यशाला का आयोजन किया। इसका विषय भारतीय समाज में उद्यमिता को लेकर लैंगिक असमानता रहा। इंस्टीट्यूट ऑफ इनोवेशन काउंसिल की प्रो अपर्णा राज ने कहा कि सामाजिक वैचारिकता की जड़ता को छोड़कर महिलाओं को उद्यमिता क्षेत्र में अपना नाम रोशन करना होगा। कार्यशाला में छात्राओं को महिला उद्यमिता पर आधारित फिल्म रित दिखाई गई। सेंटर फॉर मीडिया स्टडीज़ की डॉ गौरी चक्रवर्ती एवं सब्यसाची भारती ने छात्राओं के विचार भी सुने। इस कार्यशाला में संयोजक डॉ कौशल त्रिपाठी, महिला अध्ययन केंद्र की समन्वयक डॉ अचला पांडेय, डॉ नेहा मिश्रा, डॉ काव्या दुबे व डॉ ऋतु सिंह मौजूद रही।