मुजफ्फरनगर में मेला में घुसा सांड, पुतले से निकले पटाखे भीड़ पर गिरे,

in #bull2 years ago

n4291142501665002336453000a8245fb1e1ade20b9dfcd065c6bae99bb7fb04d3dd5b4149167d5e457b207.jpg

बुधवार रात मेरठ के दिल्ली रोड रामलीला मैदान पर आतिशबाजी हो रही थी। इस दौरान चिंगारी रावण रथ पर गिर गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई। उधर, मुजफ्फरनगर के राजकीय मैदान में चल रहे दशहरा मेला में रावण दहन से पूर्व ही भीड़ के बीच सांड घुस जाने से अफरातफरी मच गई।

कुछ युवकों ने उसे पकड़ने का प्रयास किया तो भगदड़ मच गई।

n4291142501665002358968a54478a6386640be4dcc6775cc0ee5c2fb973a3e408eb250f612771bd961b531.jpg

भगदड़ में कई लोग गिरे

राजकीय मैदान में दशहरा उत्सव पर मैदान के दोनों गेटों पर भारी पुलिस फोर्स होने के बावजूद भीड़ के बीच के कहीं से सांड घुस आया। इससे भगदड़ मच गई। कुछ युवकों ने उसे पकड़ने का प्रयास किया, मगर वह किसी के हाथ नहीं आया और मैदान में इधर से उधर दौड़ने लगा। इसके चलते मची भगदड़ में कई लोग गिरे और उन्हें हल्की चोट भी आई।

रावण के पुतले से निकले पटाखे भीड़ पर गिरे, मची अफरा-तफरी

n4291142501665002402377369808b0f8cc59837e3d45b95e98037ed821bb874f4f6674f90b3963d25f7074.jpg

मुजफ्फरनगर। नगर के राजकीय मैदान में चल रहे दशहरा उत्सव में जब रावण का पुतला दहन शुरू हुआ तो पटाखे चलने लगे। रावण के पुतले में से पटाखे निकलकर मैदान में खड़ी महिलाओं, बच्चों की तरफ गिरने लगे। इससे अफरा-तफरी मच गई। लोग पटाखों के गिरने से बचने के लिए इधर-उधर भागने लगे, गनीमत रही कि किसी को पटाखों से चोट नहीं लगी। आयोजकों ने रावण के पुतले से पटाखे भीड़ पर गिरते हुए देखकर माइक पर यह कहकर इतिश्री कर ली कि अगली बार इसका ध्यान रखा जाएगा।

बुधवार रात दिल्ली रोड रामलीला मैदान पर आतिशबाजी हो रही थी। इस दौरान चिंगारी रावण रथ पर गिर गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई। हालांकि कोई नुकसान नहीं हुआ, जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली। विजया दशमी पर रामलीला मैदान में रावण दहन किया गया। इससे पहले रथ पर यात्रा निकाली जा रही थी। इस दौरान कुछ लोगों ने अनार चला दिए, जिसकी चिंगारी रथ पर गिर गई। इससे अफरा-तफरी मच गई। रथ पर सवार रावण और अन्य लोग सवार थे, वह जल्दी से नीचे उतर गए। इसके बाद आग को बुझाया गया। रामलीला कमेटी के मीडिया प्रभारी विपुल सिंघल ने बताया कि अनार को छुड़ाया गया था, जिसकी चिंगारी रथ पर गिर गई थी। इससे किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। वहीं, टीपीनगर पुलिस ने मामले की जानकारी से इंकार कर दिया।