गांव नैथला हसनपुर में रामलीला मंच का भव्य आयोजन किया गया

in #bulandshahr2 years ago

IMG-20220926-WA0042.jpgगांव नैथला हसनपुर में रामलीला मंच का भव्य आयोजन किया गयाबुलंदशहर की सदर तहसील क्षेत्र के गाँव नैथला हसनपुर में रामलीला मंचन का आयोजन किया गया जिसमें अनेक झांकियां रामलीला के दौरान दिखाई गई। जानकारी के अनुसार नैथला हसनपुर गांव में सोमवार की देर रात रामलीला मैदान में हुई रामलीला में नारद जी की तपस्या से इन्द्र के सिंघासन का हिलना, इन्द्र द्वारा कामदेव को नारद जी की तपस्या भंग करने के लिए भेजना जिसमे कामदेव का सफल न होना,नारद जी को अहंकार होना कि मैंने कामदेव पर विजय प्राप्त कर ली है, नारद जी का ब्रह्मा जी शिव जी और विष्णु जी के पास जा कर यह बताना कि मैंने कामदेव पर विजय प्राप्त की है विष्णु जी का अपनी माया द्वारा एक सुंदर नगर का निर्माण करना,राजा शील निधि की कन्या विश्वमोहिनी पर नारद जी का मोहित हो जाना , राजा शील निधि की कन्या विश्व मोहिनी का स्वयंवर, दोनों दरबानों जय और विजय को नारद जी द्वारा शाप देना, मनु और सतरूपा का अपनी तपस्या से विष्णु भगवान को प्रसन्न करके वर में विष्णु जी को अपने पुत्र के रूप में मांगना। इस अवसर पर ग्राम प्रधान, कमेटी के अध्यक्ष और गांव के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया रामलीला में किरदार करने वाले सभी कलाकार गांव नैथला हसनपुर के ही रहने वाले हैं गांव के लोग ही मिलकर रामलीला का संचालन करते हैं इस अवसर पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष शिवकुमार शर्मा ने बताया की रामलीला 26 तारीख से 11 तारीख तक चलेगी और इसमें भगवान राम की अनेक लीलाओं का वर्णन होगा, झांकियां दिखाई जाएंगी रामलीला में आसपास के गांव के लोग भी रामलीला देखने के लिए नैथला हसनपुर गांव में पहुंचे।
नैथला हसनपुर गांव में निकाली गई महाकली की शोभायात्रा
उधर गांव नैथला हसनपुर प्राचीन मंदिर से महाकाली की शोभायात्रा भी निकाली गई शोभायात्रा में तीन स्वरूप मां काली के निकालें जो गांव के अलग-अलग मोहल्लों से होते हुए पीर मोहल्ले पहुंचकर महा आरती का आयोजन किया गया मां महाकाली की आरती की गई आरती के बाद मां सबसे प्राचीन मंदिर में विश्राम किया गया