आखिर कैसे देश का भविष्य स्कूल में लगा रहा झाड़ू पोंछा,चूल्हे पर बना रहा हैं खाना,वीडियो वायरल

in #bulandshahr2 years ago

cyxkEVqiiLy5czPNg6acZNpnxe2vmervshWoeq13bC9TFg1EfUqdmQ3wAJ7tM1Bw9CvfFCz1gBs3refWZ2mm8MiweSvGZxE8kk2DAMorVuPngprda2a83muBqP1YFuLh7Rp.jpeg
उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के थाना इलाके में बने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं के द्वारा स्कूल में साफ सफाई के साथ ही छात्राओं द्वारा स्कूल के फर्श पर पानी का पोंछा लगाए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। जी हां जिन नन्ने नन्ने हाथों में शिक्षा ग्रहण करने के लिए किताबे होनी चाहिए थी। लेकिन कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की प्रधानाचार्य ने मासूम छात्राओं के हाथों में विद्यालय की सफाई और खाने बनाने का जिम्मा सौप दिया गया ओर छात्राओं के द्वारा स्कूल में किए जा रहे हैं घरेलू कामों की शिकायत करने पर प्रधानाचार्य द्वारा धमकी देते हुए कहा गया कि अगर उनके द्वारा उसकी शिकायत की गई थी छात्राओं का स्कूल से नाम काट दिया जाएगा। गरीब मां-बाप ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में अपने बच्चों को इसलिए पढ़ने के लिए भेजा था कि वह वहां जाकर शिक्षा ग्रहण कर अपना भविष्य उज्जवल करेंगे। लेकिन गरीब मां-बाप के सपनों को विद्यालय की प्रधानाचार्य के द्वारा चकनाचूर किया जा रहा है। वहीं छात्राओं द्वारा विद्यालय परिसर में झाड़ू पोंछा लगाने व चूल्हे पर खाना बनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विद्यालय प्रशासन में हड़कंप मच गया है।

जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के थाना विजयगढ़ इलाके के कस्बा विजयगढ़ स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं का स्कूल परिसर के अंदर खाना बनाते हुए और स्कूल के फर्श पर छात्रा द्वारा पानी का पहुंचा लगाए जाने का वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले पर विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने वाली छात्राओं का कहना है कि उनके विद्यालय की प्रधानाचार्य द्वारा प्रतिदिन छात्राओं से विद्यालय परिसर में झाड़ू पोंछा लगवाया जाता है। इसके साथ ही उनकी स्कूल के प्रधानाचार्य द्वारा उनसे चूल्हे पर खाना बनवाया जाता है।

छात्राओं का कहना है कि जब छात्राओं द्वारा स्कूल में झाड़ू पहुंचा और खाने बनाने के काम करने का विरोध किया जाता है। तो उनकी प्रधानाचार्य के कहने पर जब छात्राएं काम करने से मना कर देती है तो प्रधानाचार्य बच्चों को अपने विद्यालय से नाम काटने की धमकी देती हैं। इसके साथ ही प्रधानाचार्य के डर और ख़ौफ के चलते छात्रा ने दबी हुई जुबान से कहा कि प्रधानाचार्य छात्रों से कहती हैं कि अगर स्कूल में किए जा रहे घरेलू काम कराने की शिकायत से बाहर जाकर की तो शिकायत करने पर उनका विद्यालय से नाम काट दिया जाएगा। फिलहाल विद्यालय में छात्राओं द्वारा काम करने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विद्यालय प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। वही पूरे मामले पर प्रशासनिक अधिकारी कुछ भी बोलने से बचते नजर आ रहे हैं आखिर कैसे देश का भविष्य स्कूल में लगा रहा झाड़ू पोंछा,चूल्हे पर बना रहा हैं खाना,वीडियो वायरल20220928_171743.jpg