नैथला गांव में हुआ रामलीला का भूमि पूजन

in #bulandshahr2 years ago

बुलंदशहर के गांव नैथला हसनपुर में रामलीला मंचन से पहले किया गया रामलीला स्थान पर भूमि पूजन ग्राम प्रधान प्रियंक कौशिक सहित गांव के लोग रहे मौजूद। जानकारी के अनुसार नैथला हसनपुर गांव में शुक्रवार को रामलीला मंचन हेतु भूमि पूजन किया गया जिसमें रामलीला कमेटी के अध्यक्ष शिवकुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव नैथला हसनपुर में 26 तारीख से रामलीला शुरू होगी और यह रामलीला 11 तारीख तक चलेगी खास बात यह है कि गांव के ही लोग जो बच्चे बुजुर्ग हैं वही रामलीला में रामलीला का मंचन करेंगे और वहीं अनेक झांकी निकालेंगे ग्राम प्रधान प्रियंक कौशिक द्वारा जानकारी दी गई बताया गया कि पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी गांव नैथला हसनपुर में रामलीला मैदान में रामलीला का आयोजन किया जा रहा है सरकार द्वारा निर्देशों का पालन करते हुए शासन की गाइडलाइन का पालन करते हुए रामलीला होगी इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रियंक कौशिक, गिरीश फौजी, राहुल तिवारी, जे के तिवारी, बीडीसी योगेश शर्मा, शिवकुमार शर्मा कमेटी अध्यक्ष, संतोष शर्मा, बृजेश शर्मा, पंडित अरविंद कुमार शर्मा, सुंदर फौजी, सत्या भाई, हैप्पी शर्मा व सुमंत शर्मा आदि ने रामलीला पूजन में भाग लिया।