विद्यालय ततारपुर में स्थापित खगोलीय प्रयोगशाला खगोल डे का आयोजन

in #bulandshahr2 years ago

विकास क्षेत्र अगौता के उच्च प्राथमिक विद्यालय ततारपुर में स्थापित खगोलीय प्रयोगशाला पर आज खगोल डे का आयोजनIMG-20220420-WA0095.jpg किया गया।

बुलंदशहर आज
खगोल डे पर ए आर पी व पवन शर्मा ने कहा कि छात्र अपने जीवन के हर पहलू के प्रति वैज्ञानिक दृष्टिकोण पैदा करें व समाज में फैले हुए अंधविश्वास व कुरीतियों को दूर करें।खगोलीय प्रयोगशाला के द्वारा छात्र-छात्राओं में विज्ञान की समझ बढ़ी है ।छात्रों की भाषा शैली का विकास हुआ है व स्मृति शक्ति भी मजबूत हुई है ।उन्होंने छात्रों से खगोल शास्त्र के अंतर्गत पृथ्वी व उसके वायुमंडल के बाहर होने वाली घटनाओं का लैब के जरिए अवलोकन करने के लिए कहा ।लैब इंचार्ज सुनील कुमार निम ने खगोल डे के अवसर पर छात्र छात्राओं को खगोलीय लैब की जानकारी दी वह खगोल शास्त्र के अंतर्गत ब्रह्मांड की जानकारी ,जलवायु परिवर्तन, चंद्र ग्रहण ,सूर्य ग्रहण शरीर के अंगों की बनावट के बारे में जानकारी दी गई । छात्र छात्राओं को टेलिस्कोप के जरिए सूर्य को दिखाया गया व ब्रह्मांड में उपस्थित चांद ,तारों व ग्रहों से अवगत कराया गया। सुनील कुमार निम द्वारा खगोल दूतों को भी प्रशिक्षित किया गया है।