जिला कारागार में बंदियों के स्वास्थ्य के लिए चिकित्सा शिविर का आयोजन किया ग

in #bulandshahr2 years ago

या
IMG-20220824-WA0051.jpg

बुलंदशहर आज जिला
कारागार की चिकित्सीय व्यवस्था के अंतर्गत आज दिनांक 24.08.2022 को जिला कारागार बुलन्दशहर में निरूद्ध बंदियों के स्वास्थ्य परीक्षण के निहित ‘‘आई0टी0एस0 डेन्टल हॉस्पिटल, नोएडा‘‘ के सौजन्य से वृहद दन्त चिकित्सीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डा0 पंकज आर्या, डा0 आलोक कुमार मिश्रा, डा0 नेहा त्यागी, डा0 अमित कुमार, डा0 अनुराधा मेहरा, डा0 राहुल शर्मा, डा. राहुल निशाद, डा0 रितिक सिंह, डा0 वसीम एवं सहायक सदस्य श्री सद्दाम, श्री हरेन्द्र एवं श्री दीपक द्वारा 233 पुरूष बंदियों एवं 22 महिला बंदियों, कुल 255 बंदियों के दांतों का परीक्षण एवं उपचार किया गया। शिविर के दौरान ओ0पी0डी0 के माध्यम से 184 बंदियों के दॉतों का परीक्षण कर दवाईयॉ प्रदान की गई, 46 बंदियों के दॉतों की स्केलिग, 22 बंदियों के दॉतों की फिलिंग एवं 03 बंदियों का टूथ एक्सट्रेक्शन किया गया। चिकित्सकों द्वारा प्रदान किये गये उपचार से बंदियों को दॉतों की समस्या/परेशानी से काफी हद तक आराम प्राप्त हुआ।
अधोहस्ताक्षरी द्वारा स्वयं शिविर की सभी व्यवस्थाओं एवं उपकरणों का निरीक्षण किया गया। आई0 टी0 एस0 डेन्टल हॉस्पिटल, नोएडा से आये चिकित्सकों द्वारा बंदियों को जानकारी प्रदान की गई कि वह अपने दॉतों को कैसे साफ रखे तथा सुबह शाम दोनों समय ब्रुश/पेस्ट करने के लिए बताया गया। कारागार के सभी अधिकारियों/कारागार के चिकित्सकों/बंदियांे द्वारा आई0टी0एस0 डेन्टल हॉस्पिटल, नोएडा से आये चिकित्सकों की टीम को इस निस्वार्थ भावना से चलाये जा रहे शिविर के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।