शहीद लांसनायक प्रकाश सिंह की मूर्ति का अनावरण

in #bulandshahr2 years ago

... शहीद लांसनायक प्रकाश सिंह की मूर्ति का अनावरणIMG-20220629-WA0037.jpg...
...... देश के वीर हमेशा याद रहते, उनके बलिदान क़ो नहीं भुलाया जा सकता......: डिप्टी कमिश्नर रामभरोसे

जहांगीराबाद। नगर के मोहल्ला बिन्नेर देवी रोड पर लांसनायक स्व. प्रकाश सिंह की मूर्ति का अनावरण नोएडा डिप्टी कमिश्नर रामभरोसे ने करते हुए कहा कि देश के लिये बलिदान क़ो कभी नहीं भुलाया जा सकता।नगर के बिन्नेरदेवी रोड पर लांसनायक प्रकाश सिंह की मूर्ति का अनावरण करने पहुंचे ग्रेटर नोयडा डिप्टी कमिश्नर रामभरोसे व डीआईज़ी रास बिहारी ने किया। उन्होने कहा की स्व. प्रकाश सिंह ने देश के ऊपर अपनी जान न्योछाबर कर दीं, जिसको कभी नहीं भुलाया जा सकता। शहीद प्रकाश सिंह 29जून 1992 क़ो 36बटालियन केरिपुबल में तैनाती के दौरान मांड, पंजाब में आतंकवादियों से बहादुरी में लड़ते हुए अपनी मातृ भूमि के लिए शहीद हो गए थे। यह देश के लिए एक बहुत बड़ी क्षति थी जिसकी पूर्ति कर पाना संभव नहीं परंतु आज देश के जवान द्वारा देश की रक्षा के लिए दिये नि:स्वार्थ बलिदान को हम सब गौरववान्वित हैं। उनकी याद में परिजनों ने कराये गये स्व.शहीद प्रकाश सिंह की मूर्ति का अनावरण किया गया। आयोजित श्रद्धांजलि सभा के दौरान शहीद की पत्नी इंद्रावती का सम्मान भी किया गया।क्षेत्रीय विधायक भाई अशोक शर्मा, पालिका चेयरमेन डा. सूरजभान माहुर, अजित हिमंचाल सिंह लाटूर भैय्या, अमरजीत मालिक ने कहा कि सीमा पर डटे इन भारत मां के सच्चे सपूतों की खातिर ही हम सब देशवासी चैन की नींद सो पाते हैं। शहीद क़ो सच्ची श्रद्धांजलि देने वालो में इस मौके पर अंकित मलिक विकास मलिक अमित मलिक, पुत्री रेखा मालिक व भाजपा नेता नवल लोधी एवं सभासद हरीश लोधी आदि गणमान्य लोग मौजूद रहें।