जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने प्रधानों के साथ कि बैठक आहूत

in #bulandshahr2 years ago

जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने प्रधानों के साथ कि बैठक आहूत
IMG-20220526-WA0041.jpg
ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा की भूमि उपलब्ध है और उस पर कब्जा किया हुआ है उसे मुक्त कराकर भूमि का चिन्हांकन सुनिश्चित कराये।

बुलन्दशहर गुरुवार कलेक्ट्रेट के सभागार में जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में ऐसी ग्राम पंचायतें जिनमें सामुदायिक शौचालयों एवं पंचायत भवन के निर्माण के लिए भूमि की उपलब्धता नहीं है उनके ग्रामों की प्रधानों की बैठक आहूत की गई। बैठक में बताया गया कि गया 46 ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालयों एवं 31 ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन के निर्माण हेतु अभी तक भूमि उपलब्ध नहीं हुई है। इस संबंध में जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधानों से अपील करते हुए कहा कि ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय एवं पंचायत भवन के निर्माण के लिए भूमि दान के रूप में उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जाये। उन्होंने कहा कि जिनके द्वारा योजना हेतु भूमि दान की जायेगी उनके नाम की पटिका लगायी जायेगी। कतिपय ग्राम प्रधानों द्वारा अवगत कराया गया कि ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा की भूमि उपलब्ध हैं परन्तु लेखपाल के द्वारा भूमि का चिन्हांकन नहीं किया जा रहा है। इस संबंध में सभी उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया गया कि 02 दिवस में लेखपालों के माध्यम से जिन ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा की भूमि उपलब्ध है और उस पर कब्जा किया हुआ है उसे मुक्त कराकर भूमि का चिन्हांकन सुनिश्चित कराये। बैठक में सीडीओ अभिषेक पाण्डेय, पीडी सहित संबंधित अधिकारी एवं ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।