जिला पंचायत अध्यक्ष ने पत्रकारों को किया सम्मानित

in #bulandshahr2 years ago

जिला पंचायत अध्यक्ष ने पत्रकारों को किया सम्मानितIMG-20220530-WA0026.jpg

बुलंदशहर जिला पंचायत अध्यक्ष अंतुल तेवतिया ने जिला पंचायत सभागार में हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर जनपद के सभी पत्रकारों को सम्मानित करते हुए पत्रकारिता दिवस की शुभकामनाएं दीं। और पत्रकारिता दिवस पर बोलते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष अंतुल तेवतिया ने कहा कि आज ही के दिन सन 1826 में हिंदी भाषा का पहला अखबार कोलकाता से सप्ताहिक पत्रिका के रूप में शुरू हुआ था। कानपुर में जन्मे और पेशे से वकील पंडित जुगल किशोर शुक्ल इसके संपादक थे। पत्रकारिता समाज का आइना है। सभी पत्रकारों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्होंने कहा कि आगे भी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। भाजपा के वरिष्ठ नेता शरद त्रिवेदी ने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है आज पत्रकारिता दिवस के अवसर पर सभी पत्रकारों को नमन करते हुए शुभकामनाएं देता हूं और आशा करता हूं निष्पक्षता के साथ मीडिया अपना फर्ज निभाता रहेगा। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकारों ने अपने संबोधन में आए दिन हो रहे पत्रकारों के शोषण और फर्जी मुकदमों को लेकर एकजुटता पर जोर दिया इस दौरान सैकड़ों पत्रकार मौजूद रहे।