लोकतंत्र को जिंदा रखने में हिंदी पत्रकारिता की अहम भूमिका

in #bulandshahr2 years ago

IMG-20220530-WA0016.jpg- हिंदी पत्रकारिता दिवस पर भारत विकास परिषद सेवार्थ शाखा ने किया पत्रकारों को सम्मानित

बुलंदशहर। भारत विकास परिषद सेवार्थ शाखा द्वारा सोमवार को हिंदी पत्रकारिता दिवस पर एक गोष्ठी का आयोजन किया। साथ ही नगर के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े वरिष्ठ पत्रकारों को कलम आदि देकर सम्मानित किया गया।
सेवार्थ शाखा के अध्यक्ष चंद्रभूषण मित्तल ने कहा कि हिंदी पत्रकारिता में चुनौतियों को स्वीकार कर आगे बढ़ना चाहिए। हिंदी पत्रकारिता लोकतंत्र को जिंदा रखने में अहम भूमिका निभाती है। कहा कि लिमिटेड संसाधन से डिजिटल युग में हिंदी पत्रकारिता आज पूरे विश्व में अपनी अलग पहचान बना रही है। शाखा के मीडिया प्रभारी मोहित गर्ग ने कहा कि देश में पत्रकारिता का ही क्षेत्र ऐसा है जहां पर सरकार और प्रशासन की कमियों को पत्रकार प्रमुखता से प्रकाशित कर आम जनता को उनसे मिलने वाली सुविधाओं का लाभ दिलाने का काम कर रहे हैं। शहर के 42 पत्रकारों को कलम आदि देकर सम्मानित किया। कहा कि पत्रकार अपने दायित्व के प्रति पूरी निष्ठा के साथ काम करें। इस दौरान सचिव गौरव गुप्ता, नमन गर्ग, मोहित चौधरी और विशन कुमार आदि मौजूद रहे। वहीं, नगर के अन्य स्थानों पर भी पत्रकारों को सम्मानित किया गया।

Sort:  

आपको लाइक किया आप भी हमे लाइक दे एक दूसरे के सहयोग से दोनो को होगा फायदा