मृतको के नाम किया जा रहा राशन वितरण

in #bulandshahr2 years ago

मृतको के नाम किया जा रहा राशन वितरण
IMG-20220512-WA0076.jpg
बुलंदशहर। ऊंचागांव खंड विकास क्षेत्र के एक गांव में सरकारी राशन की दुकान पर गोलमाल का खेल अभी भी जारी है। मृतकों के नाम राशन वितरण का मामला प्रकाश में आया है। ग्रामीणों की शिकायत पर आपूर्ति अधिकारी जांच करने पहुंचे।
खंड विकास ऊंचागांव क्षेत्र के गांव नगला मदारीपुर के ग्रामीणों ने राशन डीलर की गत दिनों शिकायत की थी। बुधवार को शिकायत की जांच करने पहुंचे आपूर्ति अधिकारी स्याना ने गांव के प्राथमिक स्कूल के परिसर में राशन कार्ड धारको को बुलाकर जांच की। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के रामचन्द्र, चन्द्रवती, रूप सिंह, नवल सिंह, विमला, पूजा, तेजू और देशराज इन व्यक्तियों की करीब एक से ढेड़ वर्ष पूर्व मृत्यू हो चुकी है। जिनके नाम पर आज भी राशन वितरण दर्शाया जा रहा है। 21 लड़कियों की दो से ढाई वर्ष पूर्व शादी हो चुकी उनके नाम पर राशन को वितरण दिखाया जा रहा है। करीब एक दर्जन राशन कार्ड धारको ने डीलर पर राशन नही देने का आरोप लगाया और ज्यादातर धारको ने घटतौली और मशीन पर फिंगर लगवने के तीन से चार दिनों बाद राशन वितरण की बात कही है। जांच के बाद आपूर्ति अधिाकरी आशीष श्रीवास्तव का कहना है कि जांच में पाया है कि मृतको व लडकियों की शादी होने के बाद भी राशन वितरण किया जा रहा है, जांच रिपोर्ट उच्च अफसरों को भेजी जाएगी और संबंधित राशन डीलर पर कार्रवाई की जायेगी।