हर घर तिरंगा कार्यक्रम को लेकर जागरूक करेंगे छात्र व शिक्षक

in #bulandshahr2 years ago

IMG-20220730-WA0055.jpgहर घर तिरंगा कार्यक्रम को लेकर जागरूक करेंगे छात्र व शिक्षक

बुलंदशहर। गुलावठी क्षेत्र के ग्राम भटौना स्थित चौ.चरण सिंह इंटर कॉलेज में शनिवार को आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए झंड़ा निर्माण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्रों द्वारा अपने हाथों में तिरंगा लेकर मधुर झण्डा गीत का गायन किया। इस मौके पर छात्र एवं शिक्षकों ने संकल्प लिया कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम के लिए वह लोगों को जागरूक करेंगे।
इस अवसर पर कॉलेज के प्रधानाचार्य अजय कुमार ने कहा कि हमारा राष्ट्रीय ध्वज हमारे राष्ट्र के मान, सम्मान, स्वाभिमान एवं गौरव का प्रतीक है। इसकी आन बान व शान के लिए स्वतंत्रता सेनानियों ने अनेकों बलिदान दिए। उन्होंने बताया कि शासन के निर्देशानुसार हर घर तिरंगा कार्यक्रम 11 अगस्त से 17 अगस्त तक मनाया जायेगा। जिसके अन्तर्गत प्रत्येक छात्र को राष्ट्रीय ध्वज को पूरे सम्मान के साथ ध्वज संहिता का पालन करते हुए अपने परिवार के साथ घर की छत पर फहराना हैं। प्रबंधक किरनपाल सिंह, पूर्व प्रधानाचार्य मनवीर सिंह ने छात्रों को अपने अनुभवों को साझा कर उनका मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम में प्रबंधक किरनपाल सिंह, धर्मपाल सिंह, तेजवीर सिंह, हरिओम डागर, ब्रहमपाल सिंह एवं शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारी मौजूद रहे।

Sort:  

Good news 🗞️ please visit my profile