प्रभारी प्रधानाध्यापिका निलंबित, चार शिक्षकों को दी प्रतिकूल प्रवष्टि

in #bulandshahr2 years ago
  • नगर के ऊपर कोट स्थित संविलियन विद्यालय में छात्राओं से शौचालय करवाने का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल का मामला
  • बीएसए ने डीएम के निर्देश पर की कार्रवाई, आगामी जांच के लिए नामित किया जांच अधिकारी

बुलंदशहर। छात्राओं से शौचालय साफ कराने का सोशल मीडिया पर वी‌डियो वायरल होने पर स्कूल की प्रभारी प्रधानाध्यापिका को निलंबित कर दिया गया है। ज‌बकि चार शिक्षकों को प्रतिकूल प्रवष्टि जारी की गई है। यह कार्रवाई डीएम सीपी सिंह के‌ निर्देश और स्कूल से संंबंधित क्षेत्र के एबीएसए की संस्तुति पर बीएसए ने शनिवार को की है। साथ ही आगामी जांच के लिए जांच अधिकारी नामित कर दिया है।IMG_20220423_212402.jpg
सोशल मीडिया पर शुक्रवार को छात्राओं द्वारा शौचालय साफ करने का वीडियो वायरल हुआ। यह वीडियो ऊपर कोट स्थित बेसिक शिक्षा विभाग के संविलियन स्कूल का बताया गया। डीएम ने इस वीडियो के वायरल होती ही बीएसए को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए। इसकी जांच जब नगर क्षेत्र के एबीएसए द्वारा करवाई गई तो यह वायरल वीडियो इसी स्कूल का पाया गया। एबीएसए ने अपनी ‌जांच रिपोर्ट शनिवार बीएसए को देकर स्कूल की प्रभारी प्रधानाध्यापिका समेत चार अन्य शिक्षकों पर कार्रवाई की संस्तुति की। इस पर बीएसए ने स्कूल की प्रभारी प्रधानाध्यापिका रेहाना तबरसुर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। जबकि सहायक अध्यापक जियाउल्ला खान, सहायक अध्यापिका नुजहत फातिमा, सहायक अध्यापक रिजवान अख्तर और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी मुसाहिद खान को प्रतिकूल प्रवष्टि जारी कर उनके खिलाफ कार्रवाई की है। बेसिक शिक्षा अधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि डीएम के निर्देश पर वायरल वीडियो की नगर क्षेत्र के एबीएसए से जांच करवाई गई। इसमें प्रधानाध्यापिका समेत चार अन्य ‌शिक्षकों पर कार्रवाई की जा चुकी है। साथ ही आगामी जांच के लिए भी जांच अधिकारी नामित कर दिया गया है। आगामी जांच रिपोर्ट आने पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि किसी भी शिक्षक की इस तरह की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कोई भी शिक्षक बच्चों से स्कूल में काम नहीं करवा सकता। यदि इस तरह का मामला सामने आता है तो संंबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।IMG_20220423_212341.jpg

Sort:  

मेरी पोस्ट भी लाइक कर दिया करे सात दिन पुरानी जितनी पोस्ट आप लाइक करेंगे उतने ही coins भी आपके बढ़ेंगे केवल एक आध पोस्ट लाइक करके कोई मतलब नहीं है मैं आपकी लगभग हर पोस्ट को लाइक करता हूं इस सिस्टम में प्रोसेस ही यही है बाकी दिन भर में आप डेढ़ सौ पोस्ट डालें और आप केवल एक ही तो लाइक करें तो इस सिस्टम में आपको कोई बहुत अधिक लाभ नहीं होने वाला है इसलिए खबर भले दस लगाएं लेकिन पोस्टों को लाइक जरूर करें जब आप लाइक करेंगे तो आपकी भी पोस्ट को लाइक मिलेगा उससे भी आपकी अरनिंग होगी नहीं तो आपकी सारी कवायद का कोई मतलब नहीं है
मोबाइल - 9452320000

भाई जब भी समय मिलता है लाइक करता हु में भी आपकी पोस्ट